बलूचिस्तान में अलग-अलग हमलों में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत, 11 आतंकी भी ढेर

Must Read

Karachi: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लगातार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जंग चल रही है. पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन सुरक्षाकर्मी और 11 आतंकवादी मारे गए. बताया जा रहा है कि नोशकी में गश्त के दौरान अज्ञात हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार

पुलिस के अनुसार गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि वहीं एक अन्य घटना में केच इलाके में एक बारूदी सुरंग फटने से एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने चगाई और सिबी जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किए. इस ऑपरेशन में भारी गोलीबारी के दौरान 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए.

थोड़ी देर की फायरिंग के बाद पांच आतंकवादी मारे

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सैनिकों ने चगाई के दलबंदिन में एक पहाड़ी इलाके को घेर लिया. संदिग्धों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सिबी में एंटी-टेररिज्म डिपार्टमेंट ने एक कंपाउंड पर छापा मारा, जहां एक बैन संगठन के सदस्य छिपे हुए थे. थोड़ी देर की फायरिंग के बाद पांच आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है.

दोनों जगहों से भारी मात्रा में हथियार बरामद

अधिकारियों ने बताया कि दोनों जगहों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मारे गए लोग पहले भी सुरक्षा बलों, पुलिस और लेवी के जवानों पर हुए हमलों में शामिल थे. उन्होंने बताया कि सभी शवों को पहचान के लिए पास के अस्पतालों में भेज दिया गया है. 19 सितंबर को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अलग-अलग विस्फोटों में 11 लोग मारे गए थे.

खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान में बढ़ रहा है उग्रवाद

अफगानिस्तान और ईरान की सीमा पर स्थित खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान में उग्रवाद बढ़ रहा है और इसके जवाब में व्यापक आतंकवाद-रोधी कार्रवाई की गई. ईरान के पास पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी छोर पर स्थित दश्त में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार अर्धसैनिक बलों के काफिले में घुसा दी थी. स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने बताया था कि मारे गए पांच लोगों में तीन सैनिक भी शामिल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली थी.

मनमानी हिरासत और गिरफ़्तारी जैसे अधिकारों का हनन भी शामिल

स्थानीय सरकारी अधिकारी इम्तियाज अली बलूच ने बताया था कि प्रांत में एक अफगान सीमा पार के पास रात हुए एक और विस्फोट में छह मज़दूर मारे गए थे. अलगाववादी बलूच लोगों के खिलाफ भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एक दशक से चल रहे विद्रोह से लड़ रहे हैं. मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इस कार्रवाई में स्थानीय लोगों की मनमानी हिरासत और गिरफ़्तारी जैसे अधिकारों का हनन भी शामिल है. उस महीने प्रांतीय राजधानी क्वेटा में एक राजनीतिक रैली में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में पंद्रह लोग मारे गए थे.

इसे भी पढ़ें. अमेरिका: ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत, भारतीय चालक ठहराया गया हादसे का जिम्मेदार

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों को मिल सकता है कोई अच्छा अवसर, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 24 October 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This