बांग्लादेश अपनी वायु सेना को कर रहा अपग्रेड, चीन से खरीद सकता है J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Air Force: भारत और बांग्लादेश के रिश्‍तों में इस समय खटास बनी हुई है. ऐसे में बांग्लादेश अब चीन से हाथ मिलाने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, बांग्‍लादेश अपनी वायु सेना को अपग्रेड कर रहा है. इसी बीच बांग्लादेश एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने अपने एक बयान के दौरान फाइटर प्लेन और हमलावर हेलीकॉप्टर को अपग्रेड करने पर जोर देते हुए चीन से लड़ाकू विमान खरीदने का संकेत दिया है.

बांग्लादेश खरीद सकता है चीन का ये फाइटर जेट

आईडीआरडब्लूय की रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश अपनी हवाई ताकतों को और अधिक मजबूत करने के लिए लिए चीन से J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट खरीद सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश अपनी वायु सेना के लिए पहले चरण में 16 जे-10सी फाइटर प्लेन खरीदने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा हाता है तो पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश दूसरा पड़ोसी देश होगा, जो चीन से लड़ाकू विमान खरीदेगा.

चीन में बनी जे-10सी की ताकत

बांग्लादेश फाइटर जेट के साथ ही अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने पर भी जोर दे रहा है, जो नजदीकी एयर सपोर्ट और एंटी ऑर्मर ऑपरेशन जैसे मिशनों के लिए महत्वपूर्ण है. बता दें कि चीन में बनी जे-10सी फोर्थ जेनरेशन का लड़ाकू विमान है, जो आसमान में रहते हुए जमीन-हवा दोनों जगहों पर मिशन को पूरा करने की क्षमता रखता है.

इसके अलावा, जे-10सी में एडवांस एवियॉनिक्स और AESA रडार सिस्टम के साथ-साथ आधुनिक हथियारों को तैनात करने की क्षमता है. इसके इसी खासियत की वजह से बांग्लादेश ताकतवर फाइटर प्लेन को खरीदना चाहता है. बांग्लादेश के इस फैसले से यह साफतौर पर जाहिर होता है कि उसका इरादा क्षेत्र में खुद को एक महत्वपूर्ण एयर डिफेंस पावर के रूप में स्थापित करना है.

बांग्‍लादेश से पहले पाकिस्‍तान मार चुका है बाजी

बता दें कि बांग्‍लादेश से पहले ही पाकिस्‍तान इस विमान को खरद चुका है, और इस्तेमाल भी कर रह है. इसके अलावा, उसने हाल ही में चीन से पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान J-35 खरीदने को मजूरी थी. ऐसे में चीन का दावा है कि उनका यह लड़ाकू विमान अमेरिका के F-35 लड़ाकू विमान के बराबर है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इसकी डिलीवरी अगले दो साल के भीतर ही शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें :-Donald Trump के बुलावे के बाद भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे शी जिनपिंग, आखिर क्या है इसकी वजह?

 

 

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version