Dhaka: बांग्लादेश में पिछले 32 घंटे के भीतर लगातार भूकंप के कई तेज झटके महसूस किए जा चुके हैं. माना जा रहा है कि यह किसी बड़े भूकंप के आने के संकेत हो सकते हैं. भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए हैं. भूकंप के कारण कई इमारतें धराशायी हो गईं. जिनकी चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो गई है. शनिवार की शाम को लगातार दो बार भूकंप के झटके लगने से लोग दहशत में आ गए.
राजधानी ढाका समेत कई जगहों पर देखने को मिला असर
बांग्लादेश में शुक्रवार की सुबह 5.7 के मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था, जिसका असर बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत कई जगहों पर देखने को मिला. इस दौरान 10 लोगों की जान चली गई. इस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शनिवार की सुबह बांग्लादेश में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद शनिवार की शाम को लगातार दो बार भूकंप के झटके लगने से लोग दहशत में आ गए.
ढाका के बड्डा में जमीन के नीचे दर्ज किया गया भूकंप का केंद्र
बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र ढाका के बड्डा में जमीन के नीचे दर्ज किया गया है, जिसकी तीव्रता 3.7 थी. यह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है. वहीं 4.3 की तीव्रता वाले दूसरे झटके का केंद्र बड्डा से सटे नरसिंगडी में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के झटकों से बांग्लादेश में कई इमारतों में दरारें आ गईं हैं. यह झटके लगातार 25 सेकेंड तक महसूस होते रहे.
लंबे समय तक महसूस होते रहे झटके
(BMD) के प्रवक्ता तारिफुल नवाज कबीर के अनुसार भूकंप की तीव्रता बेशक कम थी लेकिन यह लंबे समय तक महसूस होते रहे. बांग्लादेश टेक्टोनिक प्लेटों के जॉइंट पर स्थित है. ऐसे में विशेषज्ञ यहां लंबे समय से किसी बड़े भूकंप के आने की चेतावनी दे रहे हैं. खासकर ढाका भूकंप के लिहाज से दुनिया के 20 बेहद संवेदनशील शहरों की लिस्ट में शामिल है. वहीं इस शहर में जर्जर इमारतें और घनी आबादी के कारण अधिक नुकसान देखने को मिल सकता है.
मचाई थी भारी तबाही
यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश पर भूकंप का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले 1869 और 1930 में भारत का हिस्सा रहे इस क्षेत्र में 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसने भारी तबाही मचाई थी.
इसे भी पढ़ें. भारत का यह ‘गौरव विमान’ पाकिस्तान को एक झटके में करेगा साफ, जानें कितना पावरफुल

