भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका, जूट के आयात पर लगाया प्रतिबंध, अब क्या करेंगे यूनुस?

Bangladesh Jute Trade : बांग्लादेश को बड़ा झटका देते हुए भारत ने सड़क मार्ग के जरिए जूट के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत ने तत्काल प्रभाव से यह बैन लगाया गया है. इस दौरान अब सिर्फ समुद्र मार्ग के जरिए वो भी महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह के माध्यम से बांग्लादेश में बना जूट भारत तक पहुंच पाएगा.

बांग्‍लादेश चीन से बढ़ा रहा नजदीकियां

बता दें कि भारत द्वारा यह प्रतिबंध लगाने पर बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार को बड़ा झटका लगा है. इस दौरान बांग्‍लादेश अब चीन से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह चीन में जाकर भारत विरोधी बातें करते हैं. ऐसे में भारत के इस कदम से उन्हें इस बात इल्म होगा कि आखिर निकट पड़ोसी से संबंध बिगड़ने का क्या नुकसान हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले वाणिज्य मंत्रालय के तहत विदेश व्यापार महानिदेशालय आदेश जारी कर सड़क मार्ग के जरिए बांग्लादेश से आने वाले जूट पर प्रतिबंध लगा दिया. अब वह भी सिर्फ समंदर के रास्ते महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह के जरिए ही बांग्लादेश का जूट भारत पहुंच पाएगा.

बांग्‍लादेश को उद्योग का भारी नुकसान

ऐसे में वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि “बांग्लादेशी निर्यातकों द्वारा अनुचित व्यापार प्रथाओं और बांग्लादेश सरकार के साथ मिलीभगत के कारण भारतीय जूट उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि इसी कारण हमने यह कदम उठाया है. बांग्लादेश से अब जूट और जूट उत्पादों का भारत में आयात सिर्फ न्हावा शेवा बंदरगाह से ही हो सकेगा.”

बांग्लादेश कर रहा था धोखाधड़ी

बता दें कि बांग्लादेशी निर्यातकों पर भारत ने एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा रखी है. इसके बावजूद ढाका के जूट व्यापारी तकनीकी छूट, ड्यूटी फ्री कंपनियों के जरिए निर्यात और अधिक सब्सिडी हासिल करने के लिए गलत तरीकों के माध्‍यम से निर्यात कर रहे थे. इसी दौरान गलत घोषणाओं और धोखाधड़ी वाले लेबलिंग को रोकने के लिए भारत ने यह कदम उठाया है. भारत के इस कदम से लंबे समय से चली आ रही अनुचित प्रथाओं को खत्म करने में मदद मिलेगी.

दोनों देशों के बीच बढ़ रहा तनाव

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही भारत के साथ उसके रिश्तों में खटास आई है. इस मामले को लेकर मोहम्मद यूनुस का भारत के प्रति झुकाव कम है. क्‍योंकि वह चीन समर्थित है. इस दौरान वह भारत के खिलाफ विरोधी बातें करके चीन में खुद को बड़ा बताने का प्रयास कर रहे हैं. यही सब कारण है कि भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक तनाव भी बढ़ गया है.

भारत के खिलाफ रवैया पहुंचा रहा नुकसान

भारत का यह कदम बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. बांग्‍लादेश की चीन से बढ़ती नजदीकियां, भारत से उनके व्यापारिक संबंधों पर असर डाल रही है. इसके तहत भारत के खिलाफ उनका रवैया उन्हें को नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में इस मामले को लेकर खबर सामने आई है कि अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को यह तय करना होगा कि वह भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को कैसे संतुलित करते हैं.

 इसे भी पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाक को दिया एक और झटका, मालवाहक जहाजों पर भी लगाया बैन

Latest News

FY47-48 तक भारत की अर्थव्यवस्था 26 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद: Report

यदि भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में औसतन 6% की दर से वृद्धि करती रही, तो वित्त वर्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version