बांग्लादेश में आज होगा खालिदा जिया का अंतिम संस्कार, जनाजे में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर भी होंगे शामिल

Must Read

Dhaka: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उनका ताबूत संसद के साउथ प्लाजा के बजाय मानिक मियां एवेन्यू के पश्चिमी छोर पर दफन किया जाएगा. इससे पहले बुधवार अपराह्न दो बजे जिया के जनाजे की नमाज होगी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. बता दें कि भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी बेगम खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होंगे. विदेश मंत्री ढाका 31 दिसंबर को रवाना होंगे.

लंबी बीमारी के बाद निधन

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं. बीडीन्यूज24 की खबर के अनुसार मुख्य सलाहकार की प्रेस शाखा ने मंगलवार रात 11 बजकर 46 मिनट पर जारी बयान में बताया कि जिया की नमाज-ए-जनाजा बुधवार को जोहर की नमाज के बाद करीब दो बजे मानिक मियां एवेन्यू पर होगी. अंतिम संस्कार की व्यवस्थाएं संसद के अंदरूनी प्रांगण, उसके बाहरी परिसर और मानिक मियां एवेन्यू में की जाएंगी.

राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा

नमाज के बाद खालिदा के पार्थिव शरीर को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे उनके पति, पूर्व राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी जियाउर रहमान की कब्र के बगल में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा. ढाका महानगर पुलिस के अनुसार बुधवार को राजधानी की कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार सहित कई गणमान्य व्यक्ति जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

भारतीय जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे जयशंकर

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जयशंकर अंतिम संस्कार में भारत सरकार और भारतीय जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे और इसके लिए वह बुधवार को ढाका जाएंगे. बांग्लादेश में शोक की लहर है. खालिदा जिया के समर्थक उन्हें याद कर रहे हैं. बांग्लादेश ने बुधवार को सार्वजनिक अवकाश रखा है और आज से ही तीन दिवसीय राजकीय शोक शुरू हो रहा है.

इसे भी पढ़ें. भारत की बढ़ेगी समुद्री ताकत! इटली के साथ हुई करोड़ों की डील, नौसेना के बेड़े शामिल होंगे 48 टॉरपीडो

Latest News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर ढाका पहुंचे जयशंकर, खालिदा जिया के बेटे को सौंपा संवेदना पत्र

Jaishankar Dhaka Visit: भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है....

More Articles Like This