अमेरिका-पाकिस्तान ने मुझे सत्ता से हटाने की रची साजिश, छात्र आंदोलन की आड़ में हिंसा को भड़काया-शेख हसीना

Must Read

New Delhi: बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने कहा है कि अमेरिका और पाकिस्तान ने मिलकर उन्हें सत्ता से हटाने की साजिश रची. साथ ही दोनों देशों पर बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की आड़ में हिंसा भड़काने का भी आरोप लगाया. हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस पर भी गंभीर आरोप लगाए. कहा कि मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका के इशारे पर साजिश रची और फंडिंग की. हसीना ने यूनुस को देश का गद्दार बताया.

छात्र विरोध-प्रदर्शन कोई लोकतांत्रिक क्रांति नहीं, बल्कि आतंकवादी हमला था

शेख हसीना ने सत्ता से बेदखल होने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए अपने खिलाफ हुए तख्तापलट को विदेशी आतंकी साजिश करार दिया है. हसीना ने कहा कि जुलाई-अगस्त में हुए छात्र विरोध-प्रदर्शन असल में कोई लोकतांत्रिक क्रांति नहीं, बल्कि अमेरिका द्वारा रचा गया आतंकवादी हमला था, जिसे पाकिस्तान की मदद से अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि इसे आंदोलन मत कहो यह बांग्लादेश पर हमला था. मुझे सत्ता से हटाने की अमेरिकी साजिश थी, जिसे पाकिस्तानी ताकतों ने अंजाम दिया और छात्रों के विद्रोह के रूप में पेश किया गया.

अमेरिका सेंट मार्टिन द्वीप पर चाहता था नियंत्रण

पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जिन हत्याओं के लिए उनकी सरकार को दोषी ठहराया गया, वे पुलिस नहीं बल्कि आतंकियों द्वारा की गई थीं ताकि जनता को उनके खिलाफ भड़काया जा सके. हसीना ने कहा कि अमेरिका सेंट मार्टिन द्वीप पर नियंत्रण चाहता था लेकिन उनके इनकार करने पर उन्हें सत्ता से हटाने की योजना बनाई गई. अगर मैं सेंट मार्टिन द्वीप दे देती तो अमेरिका मुझे नहीं हटाता. लेकिन, मैंने अपने देश को बेचने से इनकार कर दिया. हसीना ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से चरमपंथी नेटवर्कों को समर्थन देता रहा है. यह 1971 से चली आ रही दखलअंदाजी की परंपरा का ही हिस्सा है.

कई कानूनी मामलों का सामना कर रही है हसीना और उनकी पार्टी

हसीना के देश छोड़ने के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने अवामी लीग की गतिविधियों को निलंबित कर दिया और पार्टी का पंजीकरण रद्द कर दिया. अब हसीना और उनकी पार्टी कई कानूनी मामलों का सामना कर रही है, जिनमें प्रदर्शनकारियों की मौतों से जुड़े हत्या के आरोप भी शामिल हैं. ढाका के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में हसीना के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पूरी हो चुकी है और अभियोजन पक्ष ने मौत की सजा की मांग की है. बांग्लादेश चुनाव आयोग दिसंबर की शुरुआत में आम चुनाव की घोषणा कर सकता है. यूनुस ने सेना और विपक्षी के दबाव में अगले साल फरवरी तक चुनाव कराने का वादा किया है.

विरोध प्रदर्शनों के बीच हसीना को छोड़ना पड़ा था देश

5 अगस्त 2024 को भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच हसीना को देश छोड़ना पड़ा था. उस दौरान 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. आंदोलन की शुरुआत छात्रों के सरकारी नौकरी कोटा प्रणाली के खिलाफ विरोध से हुई थी लेकिन जल्द ही यह हसीना के इस्तीफे की मांग में बदल गया. सेना प्रमुख वाकर-उज-जमान की सलाह पर उन्होंने देश छोड़ा और तब से वह दिल्ली में सरकारी सुरक्षा आवास में रह रही हैं.

इसे भी पढ़ें. नाव हादसा: CM योगी का बड़ा ऐलान, जंगल से निकालकर आबादी क्षेत्र में बसाए जाएंगे ग्रामीण

 

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This