बांग्लादेश से लेकर रूस-यूक्रेन और गाजा तक, क्वाड समिट में किन मुद्दों पर हुई बात?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Quad Summit 2024: अमेरिका इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. इस सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के नेता हिस्सा ले रहे हैं. इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी तीन दिनों की अमेरिका यात्रा कर रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन में नए सुरक्षा कदम, चीन के बारे में साझा चिंताओं के साथ-साथ बांग्लादेश, रूस यूक्रेन युद्ध और गाजा युद्ध पर भी चर्चा की गई है और क्वाड नेताओं द्वारा चिंता जाहिर की गई.

क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति भी क्वाड शिखर सम्मेलन की चर्चा का एक प्रमुख विषय रही. मिसरी ने आगे कहा कि क्वाड नेताओं ने बांग्लादेश मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

क्वाड की ताकत

क्वाड नेताओं की बैठक के दौरान क्वाड देशों के संयुक्त ‘विलमिंगटन डिकलेरेशन’ में क्वाड को अच्छाई के लिए एक ताकत बताया गया है. पहले से कहीं अधिक रणनीतिक रूप से बड़ा भी दिखाया गया है. इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था है, जो सबकी संप्रभुता के सम्मान के लिए है. पीएम मोदी का यह बयान एक कटाक्ष के तौर पर था जिसमें क्वाड को चीन के खिलाफ एक संगठन बताया जाता है.

बांग्लादेश के हालातों पर चर्चा

जानकारी दें कि भारत के विदेश सचिव मिसरी ने न्यूयॉर्क में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या बांग्लादेश क्वाड नेताओं के साथ चर्चा का हिस्सा था? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये चर्चाएं क्षेत्र के विषयों को कवर करती हैं. वे एक या दूसरे पक्ष के लिए द्विपक्षीय हित के हो सकते हैं, लेकिन उनका क्षेत्र से परे भी महत्व है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, बांग्लादेश का भी चर्चा में जिक्र हुआ और स्थिति के बारे में नेताओं ने विचारों का आदान-प्रदान किया है.

Latest News

जंग में बंदूक-तोप ही नहीं, रोबोट और AI भी बनें बड़े हथियार, खतरों की पहचान कर उनका खात्मा करने सक्षम

Future War AI Robotics: आज के समय में जंग सिर्फ बंदूक और तोप के जरिए नहीं लड़ा जा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version