बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, युवक पर धारदार हथियार से हमला, मौत के बाद इलाके में दहशत

Must Read

Dhaka: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक खासकर हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. नरसिंहदी जिले में अज्ञात हमलावरों ने किराना दुकानदार 40 वर्षीय मोनी चक्रवर्ती की बेहद क्रूर तरीके से हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पलाश थाने के ऑफिसर-इन-चार्ज शाहिद अल मामून ने हत्या की पुष्टि की. मोनी चक्रवर्ती शिबपुर उपजिला के साधुचार यूनियन के निवासी थे. वे लंबे समय से पलाश उपजिला के चर्सिंदुर बाजार में किराने की दुकान चलाते थे.

दुकान बंद कर लौट रहे थे घर

रात करीब 11 बजे मोनी चक्रवर्ती अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पलाश उपजिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है.

मामले की जांच शुरू

पलाश थाने के ऑफिसर-इन-चार्ज शाहिद अल मामून ने हत्या की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हत्या के पीछे की वजह भी फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब उसी दिन बांग्लादेश के जेसोर जिले में एक और हिंदू कारोबारी और पत्रकार की हत्या कर दी गई.

कार्यकारी संपादक की गला रेतकर हत्या

बीडी खबर अखबार के कार्यकारी संपादक राणा प्रताप बैरागी (38 वर्ष), जो एक आइस फैक्ट्री के मालिक भी थे, को हमलावरों ने फैक्ट्री से बाहर बुलाकर सिर में गोलियां मारीं और बाद में गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच बीते करीब 25 दिनों में हिंदू युवकों, व्यापारियों और आम नागरिकों पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आई हैं. इनमें कई मामलों में हत्या की गई, जबकि कुछ में गंभीर रूप से घायल किया गया.

ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या

18 दिसंबर को मयमनसिंह में दीपू चंद्र दास की ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. 25 दिसंबर को अमृत मंडल की हत्या हुई. इसी साल 3 जनवरी को शरियतपुर में खोकोन चंद्र दास पर चाकू से हमला कर उन्हें जिंदा जला दिया गया, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 11 जनवरी को चटगांव में हिंदू ऑटो चालक समीर दास की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और उनका ऑटो लूट लिया गया.

हिंदू समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल

लगातार हो रही इन घटनाओं से बांग्लादेश के हिंदू समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल गहरा गया है. मानवाधिकार संगठनों और अल्पसंख्यक नेताओं का कहना है कि ये घटनाएं चुन-चुनकर की जा रही लक्षित हिंसा का हिस्सा हैं. वहीं अंतरिम सरकार इन मामलों को अलग-अलग आपराधिक घटनाएं बताकर देख रही है.

हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

पुलिस जांच जारी है लेकिन अब तक ज्यादातर मामलों में ठोस कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लगातार हो रही हत्याओं और हमलों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इन घटनाओं पर चिंता जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें. BMC Election: 29 महानगरपालिकाओं में मतगणना शुरू, 23 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

Latest News

यूपी दिवस: तीन दिन मनाया जाएगा उत्सव, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोड शो और पारंपरिक खेल

UP Diwas: यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में 24 से 26 जनवरी तक तीन दिन उत्सव मनाया जाएगा....

More Articles Like This