Bihar: बिहार पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक भारतीय नागरिक को भी पकडा गया है, जो तीनों बांग्लादेशियों की मदद कर रहा था. इनके पास से चार देशों की 36 हजार से अधिक की मुद्राएं भी बरामद की गई हैं. पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थाना क्षेत्र में इस कार्रवाई से खलबली मच गई. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के सहयोग से तीन बांग्लादेशी नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पैसे के लालच में घुसपैठियों की मदद करते हैं ऐसे सहयोगी
गिरफ्तार लोगों की पहचान मो. शाहिनुर रहमान, मो. सोबुज और मो. फिरोज के रूप में की गयी है. तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में प्रवेश कराने में सहयोग करने वाले भारतीय नागरिक मो. एमएल. सरफराज अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. वह पश्चिम चंपारण जिला के चनपटिया थानांतर्गत मोहन कोली निवासी अज्जाज अंसारी का पुत्र है. SSB के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे सहयोगी अक्सर पैसे के लालच में घुसपैठियों की मदद करते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है.
बगैर वैध कागजात के भारतीय क्षेत्र में किया था प्रवेश
इस बीच तीनों बांग्लादेशियों को हरैया थाने सौंप दिया गया, जहां पूछताछ जारी है. तीनों बांग्लादेशी नागरिकों ने बगैर वैध कागजात के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के पास से भारतीय मुद्रा 2,000, नेपाली मुद्रा 33,020, बंगलादेशी मुद्रा 1,000 और अमेरिकन मुद्रा 02 कुल 36,022 की मुद्राएं बरामद की गईं हैं. इसके अतिरिक्त तीन बांग्लादेशी पासपोर्ट और चार मोबाइल भी बरामद किया गया है.
कैनेडियन नागरिक हरप्रीत सिंह गिरफ्तार
विगत कुछ समय से रक्सौल के रास्ते विदेशी नागरिकों के अवैध आवागमन की खबरें लगातार सुर्खियों में है. 19 मई 2025 को रक्सौल से एक कोरियन नागरिक को गिरफ्तार किया गया था. उसके तीन दिन पूर्व 16 मई को रक्सौल से भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिक हरप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 22 अप्रैल को एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था. उससे पहले पांच चाइनीज नागरिक गिरफ्तार किए गए थे.
इसे भी पढ़ें. ट्रंप ने भारत-अमेरिकी संबंधों को ‘पूरी तरह से बिगाड़’ दिया है : कांग्रेसमैन सुब्रमण्यम