ट्रंप ने नेतन्याहू पर भ्रष्टचार के मामले की आलोचना की, कहा- ‘हम बर्दाश्त नहीं करेंगे कि…’

Benjamin Netanyahu : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी के बाद भ्रष्टाचार के मामले को लेकर इजरायल की अदालत ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ सुनवाई को स्थगित कर दिया है. ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ी राहत मिली है.

नेतन्याहू पर लगा आरोप

जानकारी के मुताबिक, पिछले 4 साल से बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ये मामला चल रहा है. बता दें कि नेतन्याहू पर तीन बई अलग-अलग मामलों में घूस, धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप लगे हैं. ऐसे में नेतन्‍याहू पर लगे आरोपों को बंद करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मांग के कुछ घंटों बाद अदालत ने सुनवाई को स्थगित कर दिया है.

नेतन्याहू को मिली गवाही देने की छूट

ऐसे में इस मामले को लेकर यरुशलम की जिला अदालत ने टिप्‍पणी करते हुए कहा कि नेतन्याहू को अगले दो हफ्ते तक गवाही देने से छूट दी गई है, इस दौरान राजनयिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं बताया गया है. बता दें कि ये आदेश उस निर्णय के दो दिन बाद आया है, जिसमें जज ने इजरायली प्रधानमंत्री की बार-बार की गई सुनवाई टालने की मांग को खारिज कर दिया था.

भ्रष्टाचार मामले को बताया राजनीतिक षड्यंत्र

जानकारी के मुताबिक इसके पहले भी सोशल मीडिया जरिए ट्रुथ पर डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की. पोस्‍ट के दौरान उन्‍होंने कहा कि ‘इजरायल में नेतन्याहू के साथ जो किया जा रहा है, वो बेहद शर्मनाक है. इसके साथ ही वो एक युद्ध नायक हैं और देश की सुरक्षा को लेकर उन्होंने ईरान के खतरनाक परमाणु खतरे को खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर शानदार काम किया.’

संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई का प्रयास

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल की रक्षा और उसके समर्थन के लिए हर साल अरबों डॉलर खर्च करता है, जोकि किसी भी अन्य देश की तुलना में कहीं ज्यादा हैं. ऐसे में ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्‍होंने कहा कि नेतन्याहू को इस मामले में व्यस्त रखने से गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के प्रयासों में बाधा उत्पन्न होगी,  साथ ही ईरान के साथ नाजुक संघर्ष विराम में भी बाधा उत्पन्न होगी.

नेतन्याहू ने ट्रंप का किया धन्‍यवाद

इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप को बेंजामिन नेतन्याहू ने धन्यवाद दिया. इसी बीच नेतन्याहू ने अपने जवाब में कहा कि  ‘एक बार फिर धन्यवाद, डोनाल्ड ट्रंप. हम सब मिलकर मिडिल ईस्ट को फिर से महान बनाएंगे.’

इसे भी पढ़ें :- क्या रूस को मिलेगा धोखा? रूसी फाइटर जेट Su-35 के बजाय चीनी J-10C फाइटर जेट खरीदने का प्लाान बना रहा ईरान

Latest News

Shardiya Navratri 9th Day: नवरात्रि का नौवां दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 9th Day: नवरात्रि का नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) को समर्पित है. इस...

More Articles Like This

Exit mobile version