Bhutan: भारत के पड़ोसी देश भूटान में गुरुवार सुबह भूकंप आने से हडकम्प मच गया. इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार यह झटका सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर महसूस किया गया. भूकंप की गहराई केवल 5 किलोमीटर थी. इसके बाद और झटके यानी कि आफ्टरशॉक आने की संभावना बनी हुई है. भूटान में यह इस साल का पहला भूकंप नहीं है.
अलग-अलग इलाकों में महसूस किए गए झटके
8 सितंबर 2025 को भी यहां दो बार भूकंप आए थे. पहला भूकंप 2.8 तीव्रता का दोपहर 12.49 बजे आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. दूसरा भूकंप 4.2 तीव्रता का सुबह 11.15 बजे महसूस किया गया. दोनों झटके भूटान के अलग-अलग इलाकों में महसूस किए गए. विशेषज्ञों की माने तो सतह के पास आने वाले भूकंप अधिक खतरनाक होते हैं क्योंकि इनके झटके जल्दी और ज्यादा ताकत से जमीन तक पहुंचते हैं, जिससे नुकसान का खतरा बढ़ जाता है.
दुनिया के सबसे भूकंप आने वाले इलाकों में शामिल
भूटान भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र में आता है. यह हिमालयी क्षेत्र में स्थित है और दुनिया के सबसे भूकंप आने वाले इलाकों में शामिल है. भूटान में सिर्फ भूकंप ही नहीं बल्कि अन्य प्राकृतिक आपदाएं भी अक्सर नुकसान पहुंचाती हैं. यहां ग्लेशियर झील का फटना, भूस्खलन, तेज हवाएंए फ्लैश फ्लड और जंगल की आग जैसी घटनाएं होती रहती हैं. 2011 और 2013 में आई तेज हवाओं से हजारों ग्रामीणों के घर भी खराब हुए थे.
इसे भी पढ़ें. इंदौर में सड़क हादसाः दो कारों की टक्कर, चार लोगों की मौत, टक्कर के बाद वैन बनी आग का गोला