सीरिया में अमेरिका का बड़ा एक्शन, ISIS के ठिकानों पर बरसाए बम

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Airstrikes in Syriaइजरायल-ईरान संघर्ष के बीच अमेरिका ने सीरिया में बड़ी कार्रवाई की है. अमेरिकी सेना ने सीरिया में कई जगहों पर हवाई हमले किए हैं. इस एयर स्‍ट्राइक में आतंकी संगठन ISIS के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इसकी जानकारी दी. शनिवार को यूएस सेंट्रल कमांड द्वारा जारी बयान में कहा गया कि अमेरिकी सेना ने 11 अक्‍टूबर की सुबह सीरिया में कई आईएसआईएस शिविरों पर एयर स्‍ट्राइक की.

इस वजह से किया गया एयर स्‍ट्राइक

अमेरिका की ओर से कहा गया कि एयर स्‍ट्राइक का उद्देश्‍य ISIS की अमेरिका और उसके सहयोगियों, नागरिकों पर हमले की योजना को विफल करना है. इसके साथ ही आईएसआईएस संचालित करने की क्षमता को बाधित करना है. आगे कहा कि इन हमलों में नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है. जानकारी की पुष्टि होने पर हम अपडेट देंगे. बता दें कि इससे पहले 29 सितंबर को सीरिया में अमेरिका ने एयर स्‍ट्राइक किया था, जिसमें इस्‍लामिक स्‍टेट समूह और अल-कायदा से जुड़े 37 आतंकवादी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें :-  किम जोंग-उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी, बोलीं- ‘भयानक होगा अंजाम…’

 

Latest News

अमेरिका हुआ बेनकाब! पाक के विदेश मंत्री ने कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए आमंत्रित करने वाले ट्रंप के दावे का किया खंडन

Ishaq Dar: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने पहली बार सार्वजनिक स्वीकारोक्ति में यह स्‍वीकार किया है कि...

More Articles Like This

Exit mobile version