डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों का साथ दिया तो… मस्क के साथ टकराव के बाद ट्रंप ने दी ये चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Big Beautiful Bill को लेकर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और टेस्‍ला के सीईओ के बीच शुरू हुए टकराव में कोई भी पीछे हटता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं, ट्रंप ने तो पहले ही कह दिया है कि मस्‍क के बात करने में उनकी कोई दिलचस्‍पी नहीं है और अब उन्‍होंने मस्‍क को चेतावनी भी दी है कि यदि वो आगामी चुनावों में डेमोक्रेट्स की मदद करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें‘‘गंभीर परिणामों’’ का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल, डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि उनका मस्क के साथ संबंध सुधारने का कोई इरादा नहीं है.  वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है, तो ट्रंप ने कहा, “हां, मुझे ऐसा लगता है.”

मैंने मस्‍क को कई मौके दिए: ट्रंप  

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘‘मैं अन्य कामों में बहुत व्यस्त हूं. आप जानते हैं, मैंने भारी मतों से चुनाव जीता है. मैंने ऐसा होने से पहले उन्हें अपने प्रशासन में बहुत से मौके दिए, लेकिन अब उनसे बात करने का मेरा कोई इरादा नहीं है.’’

डेमोक्रेटिक सांसदों का समर्थन कर सकते है मस्‍क

इस चर्चा के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने चेतावनी भी जारी की. उन्होंने कहा कि एलन मस्क साल 2026 के मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक सांसदों और उम्मीदवारों का समर्थन कर सकते हैं, लेकिन उन्‍होंने ऐसा किया, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.

इसे भी पढें:-‘अमेरिका हटाए अपना 10% टैरिफ हटाए और…’, ट्रंप प्रशासन से बातचीत में भारत ने की ये डिमांड

 

Latest News

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर! अब तक 30 लोगों की मौत, हजारों घरों की बत्‍ती गुल

America Winter Storm: अमेरिका के बड़े हिस्से में सोमवार को आए भयंकर विंटर स्टॉर्म के चलते देश में ठंड...

More Articles Like This

Exit mobile version