ब्रिटेन-फ्रांस का ISIS के ठिकानों पर बड़ा हमला, आतंकियों का अंडरग्राउंड अड्डा तबाह, खुफिया एजेंसियों ने दी थी सूचना

Must Read

New Delhi: ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर सीरिया में आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ एक बड़ा संयुक्त एयर स्ट्राइक ऑपरेशन चलाकर तहलका मचा दिया है. सीरिया के ऐतिहासिक शहर पलमायरा से कुछ मील उत्तर में स्थित पहाड़ी इलाके में आतंकियों के बने अंडरग्राउंड अड्डे को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. खुफिया एजेंसियों की गहन जांच में यह सामने आया था कि यह अंडरग्राउंड ठिकाना हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जमा करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

किसी भी नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं

यहां ISIS का एक गुप्त अंडरग्राउंड ठिकाना मौजूद था. इस संयुक्त अभियान में ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स (RAF) और फ्रांस की वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया. शुरुआती आकलन में बताया गया है कि लक्ष्य पूरी तरह तबाह हो गया और किसी भी नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी ब्रिटिश और फ्रांसीसी लड़ाकू विमान सुरक्षित अपने बेस पर लौट आए.

वॉयेजर एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग टैंकर का इस्तेमाल किया

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक RAF के टाइफून FGR4 फाइटर जेट्स और फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने मिलकर इस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. इन विमानों को हवा में ही ईंधन देने के लिए वॉयेजर एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग टैंकर का इस्तेमाल किया गया. हमले में अत्याधुनिक Paveway IV गाइडेड बम इस्तेमाल किए गएए जिनका निशाना उन सुरंगों और भूमिगत रास्तों पर थाए जो आतंकियों के अड्डे तक जाते थे.

ISIS दोबारा संगठित न हो

राहत की बात यह रही कि यह इलाका पूरी तरह सुनसान था और आस-पास कोई नागरिक आबादी नहीं थी. हालांकि मार्च 2019 में सीरिया के बाघूज फवकानी इलाके में ISIS को सैन्य रूप से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बावजूद ISIS लगातार सीरिया के ऊपर निगरानी और गश्त करता रहा है. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ISIS दोबारा संगठित न हो और क्षेत्र में फिर से आतंकी गतिविधियां शुरू न कर सके.

हिंसक विचारधाराओं को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने इस एयर स्ट्राइक पर बयान देते हुए कहा कि यह कार्रवाई दिखाती है कि ब्रिटेन अपने सहयोगी देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ISIS जैसी खतरनाक और हिंसक विचारधाराओं को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस ऑपरेशन में शामिल ब्रिटिश सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता, साहस और अनुशासन की भी सराहना की.

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तैनात रहे सैनिक

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान भी हजारों ब्रिटिश सैनिक दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तैनात रहे. यह ऑपरेशन इस बात का संकेत है कि ब्रिटिश सेना साल भर किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार रहती है चाहे वह देश की सुरक्षा हो या अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखना.

इसे भी पढ़ें. तमिलनाडु के थ्रिसूर रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, 200 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक

Latest News

कनाडा में पंजाब के छात्र की सड़क हादसे में मौत, इकलौते बेटे के गम से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!

Toronto: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक सड़क हादसे में भारतीय छात्र की मौत हो गई, जो पंजाब के...

More Articles Like This