Britain: ब्रिटेन के बर्मिंघम में भारतीय मूल के 39 वर्षीय सुरजीत सिंह को अपनी 76 वर्षीय मां मोहिंदर कौर की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इस मामले में कोर्ट ने आदेश दिया कि सिंह को कम से कम 15 साल जेल में रहना होगा, इसके बाद ही उसकी पैरोल पर रिहाई पर विचार किया जा सकता है.
सितंबर 2023 में हुई थी घटना
मालूम हो कि यह घटना सितंबर 2023 की है, जब एक टीवी रिमोट को लेकर हुए मामूली विवाद ने पूरे परिवार को झंकझोरकर रख दिया था. विवाद में नशे की हालत में सिंह ने अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया था. पुलिस जांच में हमले के वक्त सिंह के शरीर में कोकीन और शराब की मात्रा पाई गई थी.
जज ने बताया- कमजोर और बुजुर्ग महिला पर बेरहम हमला
बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में जज ने इसे एक बुजुर्ग और कमजोर महिला पर लंबे समय तक किया गया बेरहम हमला बताया, जिसमें वह खुद का बचाव करने में असमर्थ थीं. पश्चिम मिडलैंड्स पुलिस के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर निक बार्न्स ने कहा कि यह एक बेवजह हत्या थी, जिसने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं.
हमले के बाद रिश्तेदार को दी जानकारी
हमले के बाद सिंह ने एक रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी और घर से चला गया. चिंतित रिश्तेदार ने इमरजेंसी नंबर 999 पर कॉल किया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मोहिंदर कौर को घर के ड्राइंग रूम में बेहोशी की हालत में पाया, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
पुलिस ने सिंह को उसी घर से बाद में गिरफ्तार कर लिया. हिरासत में उसने कहा कि मैंने जानबूझकर नहीं किया, बस मेरा आपा खो गया था.।पुलिस ने बताया कि मोहिंदर कौर को कई बार मारा गया, उन पर लात-घूंसे से वार किया गया. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ कि किसी हथियार का इस्तेमाल हुआ या नहीं.