अमेरिका का घमंड चकना-चूर, F-35B फाइटर जेट को भारत के IACCS ने मिनटों में किया ट्रेस, डिफेंस सिस्टम अब…

British F-35 Fighter Jet : तिरुवनंतपुरम में तीन हफ्तों से फंसा ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35 फाइटर जेट अभी तक वापस यूके नहीं जा पाया है. ऐसे में इस फाइटर जेट को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले अमेरिका की भी अब पोल खुल गई है. बता दें कि इसे लेकर अमेरिका बड़-बड़े दावे करता है कि F-35 फाइटर जेट रडार की पकड़ में नहीं आ सकता है, लेकिन कुछ ही पलों ने भारत के IACCS ने इसे ट्रेस कर लिया. इससे यह प्रतीत होता है कि भारत का डिफेंस सिस्टम अब कितना एडवांस्ड हो चुका है.

सहयोगी देशों को सप्‍लाई किया एडवांस लड़ाकू विमान

जानकारी के मुताबिक, NATO के सदस्यों से अमेरिका यही कहकर F-35 फाइटर जेट बेचता है कि इसे दुनिया का कोई रडार इसे पकड़ नहीं सकता है. ऐसे में भारतीय वायुसेना ने रॉयल नेवी के F-35 फाइटर जेट को इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (सेंटर) ने डिटेक्ट कर लिया था. इस दौरान खबर सामने आई है कि अमेरिका ने इंग्लैंड और इजरायल सहित अपने सहयोगी देशों को इस बेहद एडवांस लड़ाकू विमान को सप्लाई किया है.

एफ-35 के क्षमा पर खड़े हो रहे सवाल

मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि पहले IACCS के डिटेक्शन और अब उड़ने में असमर्थ होने पर एफ-35 की दुनियाभर में जमकर खिंचाई हो रही है. इसके साथ ही इसकी क्षमता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे एक बात बिल्‍कुल साफ हो चुकी है कि भारत का IACCS स्टील्थ विमान को भी पकड़ सकता है और वर्तमान समय में भारत काफी एडवांस हो चुका है. बता दें कि स्टेल्थ का मतलब ही यही होता है कि वह रडार को धोखा दे सके और आसानी से पकड़ में न आए.

भारतीय वायुसेना ने तैयार किया गया IACCS

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार IACCS भारतीय वायु सेना का स्वचालित कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम है, इसे हवाई क्षेत्र की निगरानी और हवाई संचालन के प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया है.  इस दौरान अगर हम IACCS प्रणाली के महत्व की बात करें तो इसे मॉडर्न डे वॉरफेयर के लिहाज से तैयार किया गया है.

इतनी होती है एक F-35 फाइटर जेट की कीमत

बता दें कि एक F-35 की कीमत करीब 118 मिलियन डॉलर यानी करीब एक हजार करोड़ है. इस ऐसे में इसे पांचवी पीढ़ी के इस विमान को स्टेल्थ क्षमता के लिए जाना जाता है. इस दौरान अमेरिकी विमानन कंपनी लॉकहीड मार्टिन का यह फाइटर जेट हवा से हवा में और हवा से सतह पर हमला कर सकता है.

  इसे भी पढ़ें :- छठ पूजा पर घर आने में नहीं होगी परेशानी, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का बड़ा प्लान

 

More Articles Like This

Exit mobile version