Permit For High Heels In California Town: इस गर्मी की छुट्टी में यदि आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए यह खबर काफी अहम साबित होने वाली है, खासतौर से महिलाओं के लिए. क्योंकि महिलाएं अपनी अगली यात्रा के लिए ऊंची एड़ी के जूते पैक कर रही हैं तो उन्हें अपने फैसले पर एक बार फिर पुनर्विचार करने की जरूरत है, विशेष रूप से जब आप कैलिफोर्निया के कार्मेल-बाय-द-सी जा रही हैं. बता दें कि इस शहर के कार्मेल में बिना परमिट के ऊंची एड़ी के जूते पहनना गैरकानूनी है.
ट्रैवल व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, एक ट्रैवल व्लॉगर जोरी ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ एक वीडियो में यह आश्चर्यजनक तथ्य साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि शहर के फुटपाथों पर चलना मुश्किल हो सकता है, खासकर स्टिलेटो में. इस दौरान उन्होंने अपनी रील को कैप्शन दिया. “क्या आप जानते हैं कि कैलिफोर्निया के इस शहर में ऊंची एड़ी के जूते पहनना गैरकानूनी है?”
परमिट है जरूरी
बता दें कि कार्मेल-बाय-द-सी में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 2 इंच से ज्यादा ऊंची हील पहनने वाले किसी भी व्यक्ति को सिटी हॉल से परमिट लेना जरूरी होता है. हालांकि इस परिमिट को लेने के लिए किसी प्रकार का कोई पेमेंट नहीं करना पड़ता है यह बिल्कुल मुफ्त में मिलता है. जोरी ने अपने वीडियो के जरिए दर्शकों को शहर की पक्की सड़कों और संकरी गलियों में ले जाते हुए कहा, ”मैं आपको बता दूं कि ऊंची हील पहनने के लिए यहां हालात अच्छे नहीं हैं.”
1963 में बना था कानून
ट्रैवल व्लॉगर ने कहा कि एक बार परमिट मिल जाने के बाद आप शहर में घूम सकते हैं, लेकिन यहां की परिस्थितियां हाई हील्स के लिए अच्छी नहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि यह अजीब सा कानून 1963 में शहर के वकील की पहल पर बनाया गया था. ऐसा इसलिए किया गया ताकि पेड़ों की जड़ों को असमान फुटपाथ पर ऊंची एड़ी के जूतों से बचाया जा सके.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, जोरी के इस वीडियों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया भी दिया है. एक यूजर्स ने लिखा कि यह पागलपन है, मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं था!!” दूसरे ने लिखा कि तो अपनी सड़कों को ठीक करने के बजाय, वो एक पूरी तरह से सामान्य चीज को अवैध बना देते हैं.” इस बीच, एक व्यक्ति ने दावा किया, “मेरा मतलब है कि मैंने निश्चित रूप से वहां ऊंची एड़ी के जूते पहने हैं और किसी ने कभी कुछ नहीं कहा. यह बहुत पागलपन है.”
यह भी पढ़ें:-Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के शाहबाज एयरबेस को किस कदर किया तबाह, देखिए तस्वीर