Canada News: कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत, परिजनों ने की शव को स्वदेश वापस लाने की मांग

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada News: कनाडा के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 21 वर्षिय छात्रा बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी, उसी दौरान एक कार में बैठे शख्स ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, अब छात्रा की मौत पर उसके परिजनों का बयान सामने आया है. परिजनों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी बेटी दो साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी

शव को स्वदेश वापस लाने की मांग

परिजनों ने अपने बयान में कहा कि दो गुटों के बीच झगड़े के दौरान गोलीबारी हुई और अचानक हमारी लड़की को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने केंद्र सरकार से लड़की के शव को स्वदेश वापस लाने की मांग की है. टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी छात्रा की मौत की पुष्टि की है. महावाणिज्य दूतावास ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया है.

हत्या की चल रही जांच

इस पोस्ट में कहा गया है कि हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से हम बहुत दुखी हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह एक निर्दोष लड़की थी, जो गोलीबारी की घटना के दौरान गोली लगने से मर गई. वर्तमान में हत्या की जांच चल रही है. हम उसके परिवार के साथ संपर्क में हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.

मोहॉक कॉलेज में पढ़ती थी छात्रा

बता दें कि कनाडा के (Canada News) हैमिल्टन में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने खुद इसकी पुष्टि की है. मृतक छात्रा की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले की हरसिमरत रंधावा के रूप में हुई है. छात्रा मोहॉक कॉलेज में पढ़ती थी. पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त छात्रा बस का इंतजार कर रही थी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो छात्रा घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया था कि घटनास्थल के वीडियो का रिव्यू करने के बाद यह पता चला है कि एक अज्ञात शख्स काले रंग की मर्सिडीज से लोगों पर फायरिंग करता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका-चीन के बीच समाप्त होगा ट्रेड वार, घटेंगे सोने के दाम; अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान

Latest News

शोक के साए में शपथग्रहण, बारामती की बहू सुनेत्रा पवार ने संभाली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

Sunetra Pawar Deputy CM: महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के चौथे दिन उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार...

More Articles Like This