Canada Plane Hijack : कनाडा के वैंकूवर हवाई अड्डे पर एक प्लेन के हाईजैक होने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने इसके पीछे F-15 लड़ाकू विमान दौड़ा दिया. जानकारी देते हुए बता कि इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इसके साथ ही बता दें कि प्लेन को हाईजैक करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. जो कि 39 वर्षीय शाहीर कासीम के नाम का सख्स था. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस घटना को आतंकवादी हाईजैकिंग के रूप में देखा जा रहा है.
विमान पर किया कब्जा
जानकारी के मुताबिक, प्लान को हाईजैक करने वाला आरोपी कनाडा का ही निवासी है. जांच के दौरान रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस का कहना है कि कासीम पर आतंकवाद से जुड़ी हाइजैकिंग का आरोप लगाया गया है. ऐसे में खबर सामने आयी है कि कसीम ने विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट (वैंकूवर आइलैंड) पर एक फ्लाइट प्रशिक्षक को धमकी देकर एक सेना विमान पर कब्जा कर लिया और फिर लगभग 40 मील (64 किलोमीटर) की उड़ान भरते हुए वैंकूवर पहुंचे. इस दौरान जांचकर्ताओं का कहना है कि संदिग्ध ने वायुमंडल में व्यवधान डालने के लिए वैचारिक प्रेरणा के साथ यह कदम उठाया.
कासीम ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
पूछताछ के मुताबिक, हाईजैकर ने खुद को “अल्लाह का दूत” और “मसीहा” बताया, इस दौरान बयान देते हुए उसने कहा कि उसे मानवता को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए भेजा गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते कासीम ने लिखा कि “अचानक और तेजी से बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग” के कारण इंसानों के कुछ वर्षों में विलुप्त हो जाने की चेतावनी दी गई थी. उसने यह भी कहा कि वह “आर्कटिक न्यूज” ब्लॉग चलाता है, जो कि आर्कटिक में जलवायु परिवर्तन को लेकर गहरी चिंता साझा करता है.
कासीम पर लगे आरोपों को सुनकर आश्चर्य हुए लार्स
एयरलाइन के पूर्व मालिक डायना और लार्स बैंके का कहना है कि विमान हाईजैक करने का आरोपी कासीम सबसे स्मार्ट और बेहतरीन पायलटों में से एक थे, उन्होंने कहा कि उनके साथ ये पहले भी काम कर चुके हैं और वे बहुत ही तेजी से सीखने वाले और अत्यंत बुद्धिमान थे। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कसीम मानते थे कि दुनिया खत्म होने वाली है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कसीम पर लगे आरोप सुनकर मैं बहुत आश्चर्य हूं. क्योंकि वह एयरलाइन में काम करते समय बहुत युवा थे और “बच्चों की तरह थे.”
इसे भी पढ़ें :- भारत-चीन के रिश्ते में जयशंकर ने ड्रैगन को दिया सख्त संदेश, कहा- ‘किसी तीसरे की कोई जगह नहीं’