दो बार एमी अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस ओ’हारा का 71 साल की उम्र में निधन, छोटी सी बीमारी ने ले ली जान

Must Read

Los Angeles: दो बार एमी अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस कैथरीन ओ’हारा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनकी एजेंसी (CAA) के मुताबिक ओ’हारा एक छोटी बीमारी से पीडित थी. लॉस एंजिल्स स्थित घर पर ही उनका निधन हो गया. हालांकि उनकी बीमारी ज्यादा गंभीर नहीं थी, इसके बावजूद वह बच नहीं पाई. उन्होंने होम अलोन और शिट्स क्रीक में काम किया था.

60 के दशक में अपने करियर में एक नया मुकाम

ओ’हारा ने अपने 60 के दशक में अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल किया. हॉलीवुड में उनका करियर पांच दशकों तक चला, जिसकी शुरुआत कैनेडियन स्केच कॉमेडी सीरीज़ सेकंड सिटी टेलीविज़न से हुई, जिसे उन्होंने यूजीन लेवी के साथ बनाया था और जिसके लिए उन्हें पहला एमी अवॉर्ड मिला और चार नॉमिनेशन मिले. ओ’हारा ने आफ्टर आवर्स, बीटलजूइस और पहली दो होम अलोन फिल्मों में काम किया, जिसमें उन्होंने मैकॉले कल्किन के किरदार केविन की मां का किरदार निभाया था.

वॉक ऑफ़ फ़ेम सेरेमनी में सम्मानित

उन्होंने कल्किन के साथ गहरी दोस्ती बनाए रखी और 2023 में उनके वॉक ऑफ़ फ़ेम सेरेमनी में उन्हें सम्मानित किया. वह क्रिस्टोफर गेस्ट की अक्सर सहयोगी थीं और उनकी मॉक्युमेंट्री फिल्मों बेस्ट इन शोए फॉर योर कंसीडरेशन, वेटिंग फॉर गफ़मैन और ए माइटी विंड में दिखाई दीं. उन्होंने द नाइटमेयर बिफोर क्रिसमस और चिकन लिटिल जैसी एनिमेटेड फिल्मों में भी आवाज़ दी थी.

शिट्स क्रीक के लिए अपना दूसरा एमी अवॉर्ड जीता

ओ’हारा ने अपने 60 के दशक में अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल किया, जिसकी शुरुआत सिटकॉम शिट्स क्रीक में अमीर से गरीब बनी गृहिणी मोइरा रोज़ की भूमिका से हुई, जिसमें उन्होंने यूजीन और डैन लेवी और एनी मर्फी के साथ काम किया. उन्होंने शिट्स क्रीक के लिए अपना दूसरा एमी अवॉर्ड जीता, जिसने उन्हें द लास्ट ऑफ़ अस और द स्टूडियो में अन्य प्रमुख टीवी भूमिकाएँ दिलाने में मदद की. टोरंटो में जन्मी ओ’हारा लॉस एंजिल्स में एक प्यारी हस्ती बन गईं.

इसे भी पढ़ें. अजित पवार की जगह सुनेत्रा पवार बन सकती हैं महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री, NCP ने बुलाई बैठक

 

Latest News

Punjab Bomb Threat: पीएम मोदी के जालंधर दौरे से पहले तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले शहर के तीन स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और पूरे इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

More Articles Like This