चार्ल्स कुशनर होंगे फ्रांस के नए राजदूत, अमेरिकी सीनेट ने लगाई मुहर, जानिए क्‍या है ट्रंप से कनेक्शन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Charles Kushner: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समधी चार्ल्स कुशनर फ्रांस के नए राजदूत नियुक्‍त किए गए है, उनकी नियुक्‍ति‍ पर अमेरिकी सीनेट ने भी मुहर लगा दी है. बता दें कि ‘रियल एस्टेट’ कारोबारी चार्ल्‍स कुशनर का विवादों से भी नाता रहा है. हालांकि ट्रंप ने उन्हें दिसंबर 2020 में माफी दे दी थी.

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका ट्रंप की शादी चार्ल्स कुशनर के बेटे जैरेड कुशनर से कराई है. वहीं, कुशनर से जुड़े विवादों की बात करें तो उनपर टैक्स चोरी, चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अवैध रूप से दान करने जैसे आरोपों में उन्‍हें दोषी ठहराया जा चुका है. लेकिन ट्रंप ने कुशनर को इन मामलों में माफी दे दी थी. हालांकि इससे पहले कुश्‍नर ने कहा था कि वह फ्रांस के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों में संतुलन लाया जा सके.

रियल एस्टेट फर्म के संस्‍थापक है चार्ल्स कुशनर

ट्रंप के संमधी चार्ल्‍स ‘कुशनर कंपनीज’ नामक ‘रियल एस्टेट’ फर्म के संस्थापक हैं. वहीं चार्ल्स के बेटे और इवांका ट्रंप के पति जैरेड, ट्रंप के पूर्व कार्यकाल में ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के वरिष्ठ सलाहकार रह चुके हैं.  वहीं, पिछले साल नवंबर में ट्रंप ने चार्ल्स कुशनर को नामित करने के अपने इरादे की घोषणा करते समय उन्हें ‘‘एक कुशल कारोबारी, परोपकारी और सौदा करने में माहिर शख्स’’ बताया था.

फ्रांस को निवेश के लिए प्रोत्‍साहित करेंगे चार्ल्स

बता दें कि इस नियुक्ति‍ के बाद चार्ल्स कुशनर फ्रांस जाएंगे, क्योंकि दोनों पारंपरिक सहयोगियों के बीच तथा अमेरिका और शेष यूरोप के बीच संबंध ट्रंप की व्यापार नीतियों और यूक्रेन युद्ध में अमेरिका की भूमिका के कारण तनावपूर्ण हो गए हैं. दरअसल हाल ही में अपने नाम पर पुष्टि के लिए सीनेट में सुनवाई के दौरान चार्ल्स कुशनर ने कहा था कि वह फ्रांस के साथ मिलकर काम करेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच के महत्वपूर्ण आर्थिक संबंधों में अधिक संतुलन लाया जा सके. इसके अलावा, वह फ्रांस को रक्षा क्षेत्र में अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

इसे भी पढें:-M. R. Srinivasan: नहीं रहे परमाणु वैज्ञानिक एमआर श्रीनिवासन, 95 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Latest News

मूसेवाला के हत्यारे के भाई की हत्या: हमलावरों ने बरसाई गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Amritsar Crime: पंजाब से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां अमृतसर में सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने...

More Articles Like This