Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के सहयोगी चार्ली कर्क की हत्या के बाद उनके बच्चे आज भी उन्हे यादकर रोते हैं. उनके बच्चे अभी भी अपने पिता के बारे में पूछते हैं और खासकर उनकी बेटी के मन में पिता से बात करने को लेकर सवाल उठते हैं. फॉक्स न्यूज के जेसी वाटर्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान चार्ली की पत्नी एरिका कर्क ने यह जानकारी दी.
जिंदगी के बारे में बात करते हुए रोने लगीं एरिका
चार्ली को करीब दो महीने पहले यूटा विश्वविद्यालय के एक इवेंट के दौरान हत्या कर दी गई थी. एरिका की तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है. एरिका अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए रोने लगीं. चार्ली की मौत के बाद एरिका ने अपने बच्चों को बताया कि उनके पिता जीसस के साथ एक यात्रा पर गए हैं. होस्ट वाटर्स ने पूछा कि क्या वे अब भी पूछ रहे हैं कि पिताजी कहां हैं?
बस आसमान की तरफ देखो…
एरिका ने बताया कि हां मेरी बेटी पूछती रहती है लेकिन यह वाकई बहुत अच्छा है क्योंकि मैं उसे कुछ बातें समझाती रहती हूं. और मैंने कहा कि अगर तुम्हें कभी डैडी से बात करनी हो, तो बस आसमान की तरफ देखो और उनसे बात करना शुरू कर दो. वो तुम्हें सुन सकते हैं. एरिका अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करते हुए कहतीं हैं कि और मैंने उससे कहा कि मैंने कहा कि तुम्हें पता है डैडी स्वर्ग में हैं. वो बोली कि तुम्हें लगता है मैं कभी जा पाऊंगी? मैंने कहा कि बेबी, हम सब एक दिन जाएंगे. हम सब एक दिन जाएंगे.
भाषण के दौरान कर दी गई थी हत्या
31 वर्षीय चार्ली कर्क की 10 सितंबर को यूटा वैली विश्वविद्यालय में एक भाषण के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी कर्क को गोली मारने का आरोप लगाया गया है. अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे मौत की सजा हो सकती है. हालांकि एरिका ने रॉबिन्सन को माफ कर दिया है.
इसे भी पढ़ें. भारत एक्सप्रेस और भारत डायलॉग्स के तत्वावधान में लिट्रेचर फैस्टिवल 2025 का होगा आयोजन, जुटेंगे देश-विदेश के साहित्यकार

