FBI का दावा-ट्रंप के करीबी किर्क के हत्यारे से जुड़ा मिला DNA, जो संदिग्ध से खा रहा मेल

Washington: जांचकर्ताओं को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली किर्क के कथित हत्यारे टायलर रॉबिन्सन के खिलाफ घटना स्थल से DNA सबूत मिले हैं, जो उसे पिछले हफ्ते हुई वारदात से जोड़ते हैं. यह दावा मेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेशक काश पटेल ने किया है.

हमें छत पर मिले पेचकस और उस तौलिए पर मिला है DNA 

पटेल ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘हमें छत पर मिले पेचकस और उस तौलिए पर DNA मिला है, जिसमें बंदूक लपेटी गई थी. उन्होंने आगे बताया कि राइफल की जांच मैरीलैंड स्थित ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव्स (ATF) की प्रयोगशाला में की जा रही है.’ FBI निदेशक ने यह भी कहा कि ‘संदिग्ध के परिवार ने सामूहिक रूप से जांचकर्ताओं को बताया है कि ‘वह वामपंथी विचारधारा का अनुयायी था. यह पिछले कुछ वर्षों में अधिक हो गया था.’

यूटा के वाशिंगटन काउंटी में गिरफ्तार किया गया था संदिग्ध 

दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और प्रभावशाली व्यक्ति चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान दर्शकों के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वारदात के लगभग 33 घंटे बाद 22 वर्षीय संदिग्ध को यूटा के वाशिंगटन काउंटी में गिरफ्तार किया गया, जब उसके रिश्तेदारों ने जांचकर्ताओं द्वारा जारी की गई तस्वीरों से उसकी पहचान की.

रॉबिन्सन ने उनके सामने अपना अपराध कबूल कर लिया…

यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने शुक्रवार को बताया कि ‘रॉबिन्सन के एक पारिवारिक सदस्य ने अपने एक पारिवारिक मित्र से संपर्क किया, जिसने वाशिंगटन काउंटी शेरिफ कार्यालय को जानकारी दी कि रॉबिन्सन ने उनके सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है.’ यूटा के गवर्नर ने NBC पर रविवार को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘रॉबिन्सन के मित्रों और रिश्तेदारों के साथ जांचकर्ताओं द्वारा किए गए साक्षात्कारों से पता चला कि उसकी वामपंथी विचारधारा थी, जो उसके रूढ़िवादी परिवार से काफी अलग थी.

रॉबिन्सन का किसी भी राजनीतिक दल से नहीं है संबद्ध 

हालांकि वह एक रजिस्टर्ड मतदाता है लेकिन राज्य मतदान रिकॉर्ड दिखाते हैं कि रॉबिन्सन का किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं है और संकेत देते हैं कि उसने नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं दिया था, जो 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद उसका पहला राष्ट्रपति चुनाव था. उसके माता-पिता दोनों पंजीकृत रिपब्लिकन हैं.’

इसे भी पढ़ें. तेजस्वी यादव की ‘Bihar Adhikar Yatra’ शुरू, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और विकास पर रहेगा फोकस

 

More Articles Like This

Exit mobile version