Chicago: अमेरिका के शिकागो शहर में कानून प्रवर्तन अधिकारी और नागरिक आमने सामने आ गए, जिससे हिंसक टकराव हो गया. शिकागो के साउथ साइड इलाके में करीब 10 वाहनों से संघीय एजेंटों को घेर कर उन पर हमला किया गया. इस दौरान एजेंटों ने गोली चलाई, जिसमें एक महिला घायल हो गई. शहर में अतिरिक्त बल को तैनात करते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
ट्रंप की नीतियों से जुड़ा राजनीतिक विवाद और गहराया
घटना आईसीई विरोधी प्रदर्शनों के बीच हुई, जिसने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से जुड़ा राजनीतिक विवाद और गहरा कर दिया है. गृह सुरक्षा विभाग यानी DHS की सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कई कारों ने एजेंटों के वाहनों को टक्कर मारी और उन्हें घेर लिया. हमलावरों में से एक के पास अर्ध-स्वचालित हथियार था. एजेंटों को मजबूरन हथियार चलाने पड़े. महिला खुद ही घावों का इलाज के लिए अस्पताल जा रही थी,
शिकागो में अधिकारियों पर हुआ है हमला
जहां शनिवार को उसकी हालत गंभीर बताई गई थी. उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उसका नाम हाल ही में एक खुफिया बुलेटिन में दर्ज था. अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस घटना पर कहा कि शिकागो में हमारे अधिकारियों पर हमला हुआ है. दस वाहनों ने उन्हें टक्कर मारकर घेर लिया इनमें से एक हमलावर हथियार से लैस था. यह पूरी घटना ट्रंप प्रशासन और डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले शहरों के बीच जारी तनाव के बीच हुई है.
पुलिस इस जांच में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं
ट्रंप लंबे समय से शिकागो जैसे शहरों में बढ़ती अशांति और अपराध पर हमला बोलते रहे हैं और इसे सख्ती से नियंत्रित करने की वकालत करते रहे हैं. शिकागो पुलिस विभाग ने कहा कि वे घटना स्थल पर पहुंचे थे ताकि इलाके में शांति और यातायात नियंत्रण बनाए रखा जा सके. हालांकि, पुलिस इस जांच में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोलीबारी की जांच संघीय एजेंसियां कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें. Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, पोर्टलैंड में सेना की तैनाती पर कोर्ट ने लगाई रोक