चीन ने समंदर में उतारा अपना फुजियान, बेहद उन्नत एयरक्राफ्ट कैरियर को बेड़े में किया शामिल

China Aircraft Carrier Fujian : वर्तमान में चीन ने अपने नवीनतम विमानवाहक पोत को व्यापक समुद्री परीक्षणों के बाद आधिकारिक रूप से बेड़े में शामिल कर लिया है. इस मामले को लेकर मीडि‍या ने जानकारी दी है. ऐसे विशेषज्ञों का मानना है कि यह नया पोत दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना को अपनी समुद्री सीमाओं से भी आगे अपनी शक्ति को बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ ही इससे चीन को भारी इजाफा होगा.

इस समारोह में शामिल हुए जिनपिंग

मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि फुजियान नाम के इस विमानवाहक पोत को बुधवार को हैनान द्वीप के सान्या बंदरगाह पर एक समारोह में सेवा में शामिल किया गया, साथ ही इसमें चीन के शीर्ष नेता शी जिनपिंग ने भाग लिया. जानकारी के मुताबिक, फुजियान चीन का तीसरा विमानवाहक और पहला ऐसा पोत है जिसे चीन ने खुद डिजाइन किया है. इतना ही नही बल्कि विस्तार अभियान का सबसे स्पष्ट उदाहरण माना जा रहा है.

विमानवाहक को लेकर चीन का प्‍लान

इस दौरान चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग का लक्ष्य है कि चीन की सेना 2035 तक पूरी तरह आधुनिक और सदी के मध्य तक विश्व स्तरीय बन जाए. ऐसे में ज्‍यादातर लेागों का कहना है कि चीन ऐसी सैन्य क्षमता हासिल करना चाहता है जो अमेरिका की सेना के बराबर हो. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीजिंग ने अमेरिकी नौसेना और उसके विशाल विमानवाहक पोत बेड़े, अपनी सैन्य शक्ति के अंतर को थोड़ा और कम करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है.

चीन का सबसे आधुनिक विमानवाहक पोत

बता दें कि फुजियान को चीन का अब तक का सबसे आधुनिक विमानवाहक पोत माना जा रहा है. बताया रहा है कि इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एयरक्राफ्ट लॉन्च सिस्टम (EMALS) लगा है, जो अमेरिका के USS जेराल्ड आर. फोर्ड इस विमानवाहक में इस्तेमाल होता है. इसके साथ ही यह तकनीक विमानों को तेजी से उड़ान भरने और उतरने में मदद करती है.

इस प्रकार चीन का चौथा विमानवाहक

चीन का चौथा विमानवाहक पोत और भी ताकतवर हो सकता है. क्‍योंकि परमाणु शक्ति से चलने वाले जहाज ज्यादा समय तक समुद्र में रह सकते हैं और आधुनिक सिस्टम चलाने के लिए ज्यादा ऊर्जा दे सकते हैं. इस मामले को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के साथ चीन अपनी नौसेना को और मजबूत करना चाहता है. जानकारी के अनुसार ये जहाज ना सिर्फ युद्ध में अहम भूमिका निभाते हैं,

इसे भी पढ़ें :- व्हाइट हाउस में चक्कर खाकर गिरा व्यक्ति? कुर्सी छोड़ अचानक खड़े हुए ट्रंप, जानें पूरा मामला

Latest News

Indonesia: मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका, 50 से अधिक घायल, मची अफरा-तफरी

Indonesia: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के एक स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंदर बनी मस्जिद में नमाज के दौरान जोरदार धमाका...

More Articles Like This

Exit mobile version