चीन बना दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व, धरती के अंदर मिला अरबों डॉलर के सोने का भंडार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Discovers New Gold Reserve: चीन में सोने का एक विशाल भंडार मिला है, जिसमें करीब 1,000 मीट्रिक टन सोना होने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि चीन ने इस भंड़ार की खोज साल 2024 के आखिर में की थी, हालांकि चीन के इस खोज को लेकर गई सवाल भी उठे रहें हैं, लेकिन यदि चीन का ये दावा सच होता है, तो यह अब तक खोजा गया सोने का सबसे बड़ा भंडार होगा, जो साउथ अफ्रीका के साउथ डीप माइन से भी बड़ा गोल्ड रिजर्व बन जाएगा.

चीन की धरती में मिला अरबों डॉलर का खजाना

बता दें कि चीनी धरती पर मिले इस सोने के भंड़ार की अनुमानित कीमत करीब 83 अरब अमेरिकी डॉलर (600 अरब युआन) है. जिससे चीन की अर्थव्यवस्था को काफी ताकत मिलेगी. इसके साथ ही इससे दुनियाभर में सोने की कीमतों पर प्रभाव पड़ सकता है.

हुनान प्रांत में खोजी गई 40 गोल्ड माइंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के हुनान प्रांत के भूवैज्ञानिक ब्यूरो ने पिंगजियांग काउंटी में 2 किलोमीटर की गहराई में 40 गोल्ड माइंस खोजी गई, जिसमें करीब 300 मिट्रिक टन सोना होने का अनुमान है. वहीं, 3डी मॉडलिंग तकनीक के जरिए पता चला है कि 3 किलोमीटर की गहराई तक कई और सोने के भंडार मिल सकते हैं, जिससे यह सोने का भंडार कुल 1,000 मिट्रिक टन के वजन तक पहुंच सकता है.

पत्थरों में ड्रिलिंग के दौरान मिला था सोना

फिलहाल, हुनान प्रांत के भूवैज्ञानिक आपदा सर्वेक्षण और निगरानी संस्थान के तकनीशियन पिंगजियांग काउंटी में सोने की खान से निकले नमूनों की जांच कर रहे हैं. इसी बीच भूवैज्ञानिक ब्यूरो के खोजकर्ता चेन रुलिन ने कहा कि “पिंगजियांग काउंटी में पत्थरों में ड्रिलिंग के दौरान रॉक कोर में सोना दिखाई दिया था. जब उसके नमूनों की जांच की गई तो हर मिट्रिक टन अयस्क में 138 ग्राम तक सोना पाया गया.”

दुनिया में सोने के उत्पादन में चीन का अहम योगदान

बता दें कि चीन पहले से ही दुनिया के सोने का बाजार में सबसे आगे है, जो दुनिया में सोने का उत्पादन में करीब 10 प्रतिशत का योगदान करता है. वहीं, अब इस खजाने के मिलने के बाद चीन का योगदान और भी अहम हो जाता है. वहीं, एक्सपर्ट का मानना है कि चीन की धरती के अंदर अभी भी सोने का कई बड़े सोने के भंडार छिपे हैं.

इसे भी पढे:-भारत में Real Estate निवेश में 88 प्रतिशत की बढ़ोतरी, H2 2024 में 3 बिलियन डॉलर का निवेश

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This