चीन ने वीजा नियमों में किया ऐ‍तिहासिक बदलाव, बिना वीजा 74 देशों को देगा एंट्री

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Visa Free Entry: चीन ने पर्यटकों का आकर्षित करने के लिए अपने वीजा नियमों में ऐतिहासिक बदलाव किए हैं. चीन में 74 देशों के नागरिक अब बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं. इन 74 देशों के पर्यटकों को बिना वीजा के 30 दिनों तक चीन में रहने की अनुमति रहेगी. यह चीन के पहले के नियमों की तुलना में बड़ा बदलाव है. चीन की सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने, अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती देने और पावर को बढ़ाने के लिए विदेशी नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दे रही है.

वीजा फ्री एंट्री होने से यात्रियों को हो रही सुविधा

ऑस्ट्रिया में रह रहे जॉर्जिया के एक नागरिक जॉर्जी शावाद्जे ने बीजिंग में ‘टेम्पल ऑफ हेवन’ की अपनी हालिया यात्रा के बारे में कहा, ‘‘ये वास्तव में यात्रा को आसान बनाता है क्योंकि वीजा के लिए आवेदन करना और उसकी पूरी प्रक्रिया से गुजरना एक झंझट होता था।’’ हालांकि, ज्यादातर पर्यटन स्थल अब भी घरेलू पर्यटकों से ही भरे हैं, लेकिन पर्यटन उद्योग विदेशी आगंतुकों की संभावित बढ़ोतरी के लिए तैयार हो रहा है।

किन देश के नागरिकों के लिए वीजा फ्री हुई है एंट्री

कोविड-19 के वजह से लगे कड़े प्रतिबंधों को हटाने के बाद चीन ने 2023 की शुरुआत में पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं फिर से खोल दी थीं, लेकिन उस वर्ष केवल 1.38 करोड़ लोग ही चीन गए थे, जो महामारी से पहले 2019 के 3.19 करोड़ के आंकड़े के आधे से भी कम है. दिसंबर 2023 में चीन ने फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, इटली, स्पेन और मलेशिया के लिए बिना वीजा के यात्रा का ऐलान किया था. तब से ज्यादातर यूरोपीय देशों को ये सुविधा मिल चुकी है.

इस लिस्ट में 16 जुलाई को अजरबैजान के जुड़ने से इन देशों की संख्या 75 हो जाएगी. पिछले साल 2 करोड़ से ज्‍यादा लोग बिना वीजा चीन गए थे, जो 2023 के तुलना में 45 प्रतिशत ज्‍यादा है. वीजा नियमों में ढील दिए जाऐ के बाद बड़ी संख्‍या में विदेशी पर्यटक चीन की यात्रा कर रहे हैं.   

यूरोपीय यात्रियों की संख्या में बड़ी बढ़त

चीन में टूरिज्म के बिजनेस से जुड़े लोग पर्यटकों की संख्या में आने वाली उछाल को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच, वाइल्डचाइना जैसी कंपनियों ने चीन आने वाले विदेशी यात्रियों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी की जानकारी दी है. वाइल्डचाइना के मैनेजिंग डायरेक्टर जेनी झाओ ने कहा कि महामारी से पहले के मुकाबले बिजनेस में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें यूरोपीय यात्रियों की संख्या अब 20% हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :- भारतीय IT सेक्टर में पहली तिमाही में देखने को मिलेगी धीमी वृद्धि: Report

 

 

Latest News

PM मोदी की ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लूला सिल्वा ने ऐसे की आगवानी, ट्रेड-डिफेंस पर होगी बातचीत

PM Narendra Modi Brazil Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राजकीय...

More Articles Like This

Exit mobile version