‘चीन-रूस कर रहे न्यूक्लियर टेस्टिंग’, ट्रंप के दावे पर बीजिंग का आया रिएक्शन

Must Read

China Reaction To Trump’s Claim : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि चीन और रूस अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहे हैं. बता दें कि ट्रंप के इस दावे पर चीन की प्रतिक्रिया दी और उनके दावे को खारिज कर दिया. ऐसे में ड्रैगन का कहना है कि वह एक जिम्मेदार परमाणु-संपन्न देश है.

बात दें कि ट्रंप के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘वह एक जिम्मेदार परमाणु-हथियार संपन्न देश है. इतना ही नही उन्‍होंने ये भी कहा कि उसने हमेशा आत्मरक्षा परमाणु रणनीति को बरकरार रखा है. इसके साथ ही परमाणु परीक्षण रोकने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन किया है.’

रूस-चीन ने किए अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट

जानकारी देते हुए ट्रंप ने बताया कि रूस और चीन जैसे देशों ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किए हैं, लेकिन इसके बारे में आम जनता को कोई जानकारी है. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि कुछ ही दिनों में अमेरिका भी ऐसा ही करेगा. ‘हम अकेले ऐसे देश हैं जो परीक्षण नहीं कर रहे हैं.

रूस-चीन दोनों कर रहे टेस्टिंग

ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि ‘रूस और चीन दोनों के परमाणु हथियारों की टेस्टिंग कर रहें है लेकिन वे इस बारे में बात नहीं करते.’ इतना ही नही बल्कि ट्रंप ने परमाणु परीक्षण करने वाले देशों में उत्तर कोरिया और पाकिस्तान का भी नाम लिया.

US 150 बार तबाह कर सकता है दुनिया: ट्रंप

इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि ‘हमारे पास सभी अन्य देश से ज्यादा परमाणु हथियार हैं और उनका कहना है कि हमें परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए कुछ करना चाहिए. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि हमने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी, दोनों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास ‘दुनिया को 150 बार उड़ाने’ के लिए परमाणु हथियार हैं.

इसे भी पढ़ें :- पुतिन और ट्रंप के बैठक से पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता ने दिया बडा बयान, बोले-…कोई आवश्यकता नहीं!

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This