China Taiwan Operation: अमेरिका सेना द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेने के बाद चीन में भी इसी तरह ताइवान के नेताओं को पकड़ने की चर्चा शुरू हो गई है. कुछ चीनी यूजर्स वेनेजुएला ऑपरेशन से प्रेरित होकर लिखते हैं कि पहले लाई चिंग-ते को पकड़ो और तुरंत ताइवान पर कब्जा घोषित करो. लेकिन, चीन के लिए ऐसा करना फिलहाल असंभव है. क्योंकि विशेषज्ञ, सुरक्षा अधिकारी और विश्लेषकों का कहना है कि चीन अपनी सेना को आधुनिक बनाने में जुटा है जबकि ताइवान हर तरह की तैयारी कर चुका है.
ताइवान को अपना हिस्सा मानता है चीन
ताइवान के पास विशेष योजनाएं हैं जो नेताओं को निशाना बनाने वाले हमलों से निपट सकती हैं. बता दें कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और बल प्रयोग का विकल्प पूरी तरह से खारिज नहीं करता. लेकिन ताइवान इसका विरोध करता है. दरअसल, कुछ चीनी ऑनलाइन यूजर्स ने ताइवान के नेताओं को वेनेजुएला स्टाइल में पकड़ने की बातें शुरू कर दी हैं. चीन ने आधुनिक हथियारों में भारी निवेश किया है लेकिन सवाल यह है कि क्या पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) इन्हें युद्ध में कुशलता से इस्तेमाल कर सकती है?
तुरंत पकड़ लेगी ताइवान की एयर डिफेंस प्रणाली
ताइवान के सांसद चेन कुआन-तिंग ने बताया कि अगर ऐसा ऑपरेशन फेल हुआ तो यह जल्दी पूरे युद्ध में बदल सकता है. ताइवान की एयर डिफेंस और चेतावनी प्रणाली किसी भी हवाई या विशेष ऑपरेशन को तुरंत पकड़ लेगी. अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को निकालने का ऑपरेशन किया. इसमें स्टील्थ फाइटर, जाम करने वाले विमान और छुपे हुए ड्रोन शामिल थे.
PLA के पास अभी भी वास्तविक युद्ध अनुभव की कमी
ताइवान के चेन कहते हैं कि PLA के पास अभी भी वास्तविक युद्ध अनुभव, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और उच्च जोखिम मिशनों के परीक्षण की कमी है. सिंगापुर के सुरक्षा विशेषज्ञ कॉलिन कोह कहते हैं कि PLA हाल ही में अपनी तैयारी सुधारने की कोशिश कर रही है लेकिन यह अमेरिका जैसी दशकों की तैयारी के सामने बहुत कम है. ताइवानी राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने भी कहा है कि ताइवान अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.
इजराइल के आयरन डोम जैसा है ताइवान का डिफेंस सिस्टम
ताइवान ने टी-डोम नामक बहु-स्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है जो इजराइल के आयरन डोम जैसा है. इसमें ताइवान के स्काई बो मिसाइल से लेकर अमेरिका के HIMARS तक शामिल हैं. ताइवान की सेना ने ताइपे के मुख्य हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए अभ्यास भी किया. रिसर्चर सु जू-युन के अनुसार ताइपे के चारों ओर लंबी दूरी की मिसाइलें, नदी के किनारे शॉर्ट रेंज हथियार और कंधे से फायर करने वाले स्टिंगर मिसाइल वाले सैनिक हैं.
इसे भी पढ़ें. ‘दौलत तो बाय-प्रोडक्ट है’, BLF में CMD उपेंद्र राय का मंत्र- कुटिलता छोड़े, बुद्ध-महावीर को चुनें

