अमेरिका में अब बंद नहीं होगा Tik Tok, डोनाल्‍ड ट्रंप बोले- चीनी राष्ट्रपति ने दी सौदे को मंजूरी  

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-US TikTok Deal: अमेरिका और चीन के बीच हाल ही में सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म टिकटॉक को लेकर कोई औपचारिक सौदा होने की उम्‍मीद है, जिसके लिए निवेशक तैयारियों में जुटें हुए है. दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने टिकटॉक सौदे को मंजूरी दे दी है, जिससे यह वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म अमेरिका में काम करना जारी रख सकेगा. साथ ही इस ऐप पर अमेरिका का कड़ा नियंत्रण होगा.

ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि  ‘राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने टिकटॉक सौदे को मंजूरी दे दी है.’ उन्‍होंने कहा कि ‘हम इस सौदे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. हमें इस पर हस्ताक्षर करने होंगे, यह एक औपचारिकता हो सकती है. टिकटॉक सौदा जल्द ही होने वाला है और निवेशक तैयारी कर रहे हैं.’

अमेरिका के ‘बहुत अच्‍छा सौदा’

उन्‍होंने कहा कि ‘युवा इसे चाहते हैं, उनके माता-पिता भी इसे चाहते हैं. हम चीन के साथ एक डील करने में सफल रहे. यह हमारे लिए अच्छा सौदा है और उम्मीद है उनके लिए भी अच्छा होगा. अमेरिकी निवेशक इस पर नियंत्रण रखेंगे. मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, क्योंकि वे एक सज्जन व्यक्ति हैं. हमारे बीच अच्छे संबंध हैं.’

ट्रंप-जिनपिंग के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत

बता दें डोनाल्‍ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई, जिसमें चीनी एप टिकटॉक समेत कई मुद्दें शामिल थे. अमेरिका ने पहले एक कानून पारित किया था, जिसके तहत चीनी कंपनी बाइटडांस को टिकटॉक की अमेरिकी हिस्सेदारी बेचनी थी या 19 जनवरी 2025 से एप पर प्रतिबंध लगना था, लेकिन ट्रंप सरकार ने अभी तक इसे लागू नहीं किया है.

बाइटडांस ने ट्रंप-जिनपिंग का किया धन्यवाद 

दोनों देशों के नेताओं के बातचीत के बाद बाइटडांस ने एक बयान जारी किया, जिसमें कंपनी ने कहा कि ‘हम राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद करते हैं. टिकटॉक अमेरिका में उपयोगकर्ताओं की सेवा जारी रखेगा और हम चीनी कानून के अनुसार आवश्यक कदम उठाएंगे.’  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समझौते के तहत अमेरिकी निवेशक टिकटॉक में 80 फीसदी हिस्सेदारी लेंगे, जबकि बाकी 20 फीसदी चीनी कंपनियों के पास रहेगी, जिनमें बाइटडांस भी शामिल है.

इसे भी पढें:-ईरान पर भारी पड़ी पश्चिमी देशों की लॉबिंग, UN से वापस लिया परमाणु स्थलों पर हमलों पर प्रतिबंध लगाने वाला प्रस्ताव

Latest News

गाजियाबाद: ड्यूटी पर जा रही थी महिला कांस्टेबल, रास्ते में ट्रक ने छीन ली जिंदगी

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से दुखद खबर सामने आई है. यहां ट्रक की जद में आने से एक महिला...

More Articles Like This

Exit mobile version