China: चीन अक्सर ही किसी न किसी मुद्दें को लेकर सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन इस बार उसके चर्चा में बने रहने की वजह कोई जंग या मिसाइल नहीं बल्कि उसके तरफ से पर्यटकों को दिया गया एक छूट है. दरअसल, चीनी सरकार ने अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 70 से ज्यादा देशों के नागरिकों को बिना वीजा चीन में एंट्री देने का ऐलान किया है.
बता दें कि चीन ने अपनी वीजा नीति में अभूतपूर्व बदलाव किया है, जिसके तहत अब 74 देशों के नागरिक 30 दिनों तक चीन में बिना वीजा के सैर कर सकते है. चीन सरकार द्वारा दिए गए इस छूट का मकसद देश में पर्यटन को बढ़ावा देना, अर्थव्यवस्था को गति देना और अपनी सॉफ्ट पावर बढ़ाना है.
पर्यटकों के लिए बडी़ राहत
हालांकि इससे पहले भी साल 2024 में चीन ने करीब दो करोड़ पर्यटकों को बिना वीजा के एंट्री दी थी. यह पहले की अपेक्षा चीन पहुंचे कुल पर्यटकों के 50 प्रतिशत से भी अधिक है. दरअसल, बिना वीजा के एंट्री को लेकर पर्यटकों का कहना है कि इससे उन्हें वीजा के लिए आवदेन करने की तनावपूर्ण प्रक्रिया से राहत मिल जाती है.
पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने की कवायद
बता दें कि साल 2023 की शुरुआत में कोरोना महामारी के बाद चीन ने अपनी सीमाएं फिर से लोगों के लिए खोलीं थी, लेकिन उस साल सिर्फ 1.3 करोड़ पर्यटक ही चीन पहुंचे. वहीं इससे पहले साल 2019 में तीन करोड़ से ज्यादा पर्यटक चीन पहुंचे थे. इससे स्पष्ट होता है कि कोरोना प्रतिबंधों से चीन में पर्यटन पर विपरीत असर पड़ा और यही वजह है कि चीन ने एक बार फिर से पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए यूरोप, एशिया, लैटिन अमेरिका और पश्चिम एशिया के कई देशों के लोगों को बिना वीजा चीन में एंट्री की सुविधा दी है.
इन देशों को मिलेगी सुविधा
बता दें कि दिसंबर 2023 में भी चीन ने फ्रांस, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड्स, स्पेन, मलेशिया के नागरिकों को चीन में बिना वीजा एंट्री की सुविधा देने का ऐलान किया था. वहीं, अब सभी यूरोपीय देशों के नागरिकों को यह सुविधा दे दी गई है. इसके अलावा, पांच लैटिन अमेरिकी देशों और उज्बेकिस्तान के नागरिकों को बीते महीने ही चीन में बिना वीजा एंट्री की सुविधा मिली.
इतना ही नहीं, पश्चिम एशिया के चार देशों को भी जोड़ा गया. ऐसे में अब आगामी 16 जुलाई से अजरबैजान के नागरिकों को भी चीन में वीजा फ्री एंट्री मिलेगी, जिससे कुल देशों की संख्या 75 हो जाएगी. बता दें कि इनमें से दो तिहाई देशों को फिलहाल एक साल के लिए ट्रायल के लिए वीजा फ्री एंट्री दी जा रही है और सबकुछ सही रहने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकेगा.
इसे भी पढें:-शी जिनपिंग के कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा, अब कौन बनेगा शहबाज शरीफ-आसिम मुनीर का सहारा