China: चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को हांगकांग विज्ञान संग्रहालय में “अंतहीन अन्वेषण: चीन का अंतरिक्ष, विमानन और नेविगेशन” नामक एक प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ.
यह प्रदर्शनी चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन द्वारा चीन की मुख्य भूमि के बाहर आयोजित की गई अपनी तरह की पहली प्रदर्शनी है, जिसमें अंतरिक्ष, विमानन और नौवहन जैसे तीन प्रमुख क्षेत्रों की उपलब्धियों को एक साथ दिखाया गया है.
उपग्रहों और चंद्रमा की सतह के भी नमूनों का प्रदर्शन
बता दें कि इस प्रदर्शनी की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें प्रदर्शित अधिकांश वस्तुएं पहली बार हांगकांग में लाई गई हैं. इनमें छांग’अ-5 और छांग’अ-6 उपग्रहों द्वारा लाए गए चंद्रमा की सतह के नमूने शामिल हैं, जो क्रमशः चंद्रमा के निकट और दूर के हिस्सों से एकत्र किए गए थे. इसके अलावा, प्रदर्शनी में विमानों के मॉडल, शानतोंग विमानवाहक पोत, “आईडा मैजिक सिटी” विशाल क्रूज जहाज और बड़े एलएनजी परिवहन जहाज जैसे नमूने भी मौजूद हैं.
वैज्ञानिक अनुसंधान में हांगकांग ने निभाई अहम भूमिका
वहीं, उद्घाटन समारोह में, चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के मुख्य अभियंता ली कुओफिंग ने बताया कि हांगकांग ने अपनी विशिष्ट क्षमताओं का उपयोग करते हुए देश के चंद्र अन्वेषण, मंगल अभियान और गहरे समुद्र के वैज्ञानिक अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रदर्शनी हांगकांग के निवासियों को देश की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति से अवगत कराएगी. यह प्रदर्शनी 1 अगस्त से 7 सितंबर तक आम जनता के लिए खुली रहेगी.
इसे भी पढें:-New York Floods: डूबी कारें, ठप हुई ट्रेनें और बत्ती गुल…न्यूयॉर्क में तेज तूफान और भारी बारिश का कहर