चीन के टॉप मिलिट्री कमांडर पर गिरी गाज, शी जिनपिंग ने एडमिरल मिया हुओ को किया बर्खास्त

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Military Corruption: पिछले दो-तीन वर्षों में चीन के रक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं. अब चीनी सेना पीएलए में भ्रष्‍टाचार का नया मामला सामने आया है. पीएलए के टॉप मिलिट्री कमांडर एडमिरल मिया हुओ को भ्रष्‍टाचार के आरोप में बर्खास्‍त कर दिया गया है. माना जा रहा है कि मिया हुओ को जेल में डाल दिया गया है, लेकिन चीन ने इसका खुलासा नहीं किया है. एडमिरल हुओ को चीन ने सेंट्रल मिलिट्री कमीशन और नेशनल पीपुल्‍स कांग्रेस दोनों से हटा दिया गया है.

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ चीन की जीरो टॉलरेंस नीति

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी रक्षा क्षेत्र के अधिकारी पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगा है. पिछले दो–तीन वर्षों में चीन के दो रक्षा मंत्री, कई जनरल और हाई रैंकिंग कमांडर भी भ्रष्टाचार के मामले में हटाए जा चुके हैं. इनमें पूर्व रक्षा मंत्रीली शांगफु, पूर्व रक्षा मंत्री वेई फेंघे और पूर्व रॉकेट फोर्स कमांडर जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. यह घटनाक्रम चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है. मगर आलोचकों का कहना है कि यह सत्ता केंद्रीकरण और असहमति को दबाने की रणनीति भी हो सकती है.

शांगरी-ला डायलॉग को लेकर चीन का बड़ा फैसला 

भ्रष्‍टाचार के मामलों के वजह से सिंगापुर में चल रहे शांगरी-ला डायलॉग में इस बार कोई बड़ा मिलिट्री कमांडर शामिल नहीं हो रहा है. शांगरी-ला डायलॉग एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक है, जहां अमेरिका, भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, जापान समेत दर्जनों देशों के रक्षा मंत्री और शीर्ष सैन्य अधिकारी भाग लेते हैं, लेकिन इस वर्ष 2025 में चीन ने अपने रक्षा मंत्री डोंग जून को नहीं भेजने का निर्णय लेकर सबको चौंका दिया है.

29 मई को चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि डोंग जून की जगह पीएलए के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा, जिसका नेतृत्व बाद में रियर एडमिरल हू गैंगफेंग ने किया. प्रवक्ता झांग शियाओगांग ने बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल विभिन्न दलों के साथ गहन विचार-विमर्श करेगा ताकि अधिक आम सहमति बनाई जा सके, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि डोंग जून क्यों अनुपस्थित हैं? बता दें कि भारत की ओर से सीडीएस जनरल अनिल चौहान शांगरी-ला डायलॉग में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- हार्वर्ड में एडमिशन के लिए नया आदेश जारी, इच्छुक छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट किए जाएंगे चेक

Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This