Chinese military aircraft: चीन एक ऐसा देश है, जो कभी शांत रह ही नहीं सकता, वो हमेशा अपने पड़ोसी देशों को परेशान करता रहता हैं. दरअसल, चीनी विमानवाहक पोत लियाओनिंग से उड़ान भरने वाले एक मिलिट्री विमान ने जापान के ओकिनावा के पास जापानी लड़ाकू विमानों पर अपना ‘रडार लॉक’ कर दिया. जिसपर जापान ने विरोध दर्ज कराया है.
बता दें कि रडार लॉक करने का मतलब- किसी सैन्य विमान का अपने रडार को दूसरे विमान या लक्ष्य पर इस तरह केंद्रित करना कि वह उसकी सटीक स्थिति, गति और दिशा पर लगातार नजर रख सके.
दो बार किया गया रडार लॉक
ऐसे में जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन के सैन्य विमान जे-15 ने शनिवार को दो बार अलग-अलग समय में जापानी एफ-15 लड़ाकू विमानों पर अपना रडार लॉक किया. उन्होंने बताया कि एक बार दोपहर में करीब तीन मिनट के लिए और फिर शाम को लगभग 30 मिनट के लिए ऐसा किया गया.
मंत्रालय का कहना है कि चीनी विमान से उन जापानी लड़ाकू विमानों पर ‘रडार लॉक’ किया जिन्होंने चीन की ओर से हवाई क्षेत्र के संभावित उल्लंघन के खिलाफ प्रतिक्रिया दी थी. मंत्रालय ने कहा कि जापानी हवाई क्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ और इस घटना से कोई नुकसान होने की भी सूचना नहीं मिली. साथ ही ये भी स्पष्ट नहीं है रडार लॉक करने की घटना में दोनों बार वही चीनी जे-15 विमान शामिल था या नहीं.
जापान ने चीन के समक्ष विरोध जताया
जापान के रक्षा मंत्री शिंजिरो कोइजुमी ने रविवार की सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि जापान ने चीन के समक्ष विरोध जताया और इसे ‘एक खतरनाक कृत्य’ करार देते हुए कहा कि यह सुरक्षित विमान संचालन के नियमों के खिलाफ है. ऐसी घटना का होना अत्यंत निंदनीय है. हमने चीनी पक्ष के समक्ष कड़ा विरोध जताया है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने मांग की है.”
इसे भी पढें:-Indigo संकट के बीच एअर इंडिया का बड़ा ऐलान, हवाई यात्रियों को दिया रिफंड का ऑप्शन