CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘लव जिहाद’ और ‘ड्रग माफिया’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही और ये भी कहा कि राज्य सरकार किसी भी कीमत पर ऐसे अपराधियों को बख्शेगी नहीं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं पर बुरी नजर डालने वालों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को एक-एक कर ठिकाने लगाया जाएगा.
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कदम उठा रही सरकार
भोपाल में रक्षाबंधन के शुभ मौके पर आयोजित एक महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार बहन-बेटियों को हर संभव सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस मामले पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार काम किया जा रहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठा रही है.
महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया.
- लाड़ली बहना योजना:उन्होंने मुख्यमंत्री ने बताया कि दीपावली के बाद भाई-दूज से लाडली बहनों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे.
- सरकारी नौकरियों में आरक्षण: मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी सेवाओं में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण देने का फैसला किया है.
- प्रोत्साहन राशि:जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उद्योगों, खासकर गारमेंट जैसे रोजगार-परक उद्योगों में काम करने वाली बहनों को हर महीने 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है.
- राजनीति में भागीदारी:पीएम मोदी के फैसले के बाद अब महिलाएं सिर्फ विधायक और सांसद ही नहीं, बल्कि अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी निर्वाचित होंगी.
रक्षाबंधन से पहले बहनों को 250 रुपये का शगुन
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन सहित अन्य विकास कार्य किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने बहनों से राखियां भी बंधवाईं. इसके साथ ही कहा कि बहनों का स्नेह उनके जीवन का सबसे बड़ा आधार है. हाल ही में रक्षाबंधन से पहले बहनों को लाडली बहना योजना की मासिक किस्त के साथ 250 रुपये का शगुन भी भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें :- रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाई पाबंदियां, कहा- ‘जंग समाप्त होते देखना चाहता हूं’