सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार आ रहें सिद्धपीठ हथियाराम मठ, करेंगे बुढ़िया माई के दर्शन-पूजन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi visit Ghazipur: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजीपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वो महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज के संस्थापक की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही, प्रबुद्ध जन सम्मेलन व बुढ़िया माई का दर्शन पूजन भी करेंगे.

बता दें कि इससे पहले भी सीएम योगी यहां आ चुके हैं, लेकिन बतौर मुख्यमंत्री यह उनका पहला आगमन है. मुख्‍यमंत्री योगी शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचेगे. उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त किए जा रहे है.

कॉलेज परिसर में तैयारियां जोरों पर

मुख्यमंत्री योगी को आगमन को लेकर भुड़कुडा पीजी कॉलेज परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं.  संपूर्ण महाविद्यालय परिवार इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर उत्साहित है. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य जायसवाल ने सभी शिक्षको, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए तैयारियों में जुट जाएं ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके.

प्रतिमा का करेंगे अनावरण

सिद्धपीठ भुड़कुडा के महंत शत्रुघ्न दास महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र सहित मठ से पुराना लगाव है. वो इससे पहले भी यहां आ चुके हैं, लेकिन बतौर मुख्यमंत्री यह उनका पहला आगमन है. इस दौरान मुख्यमंत्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज के संस्थापक महंत रामाश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

इसे भी पढें:-FY26 की दूसरी छमाही में तेजी से बढ़ेगी भारत में खपत, अगले साल 7% तक पहुंच सकती है विकास दर: Report

Latest News

राम मंदिर ध्वजारोहण पर इजरायल ने भारत को दी बधाई, बताया सांस्कृतिक पहचान का शक्तिशाली प्रतीक

New Delhi: अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण पर इज़रायल ने भारत को बधाई दी है. इज़रायल के भारत...

More Articles Like This

Exit mobile version