बिहार के औरंगाबाद में हादसा: नदी में नाव पलटने से छह लोग डूबे, एक युवती का शव बरामद, तलाशी जारी

Bihar: बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को बडा हादसा हुआ है. यहां नबीनगर प्रखंड के बडे़म थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के सामने नाव पलटने से उस पर बैठी छह महिलाएं लापता हो गई है. फिलहाल, एक का शव बरामद किया गया है, पांच की तलाश में अधिकारियों के साथ गोताखोर लगे हुए हैं. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए.

सभी नाव से सोन नदी पार कर जा रहे थे सोन डिला

बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 20 महिला समेत 22 ग्रामीण सवार थे. सभी नाव से सोन नदी पार कर सोन डिला जा रहे थे. नाव पलटने से उस पर सवार 22 ग्रामीण सोन नदी में डूब गए. 14 महिलाओं समेत 16 को सकुशल बचा लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बड़ेम गांव निवासी सलीम अंसारी की 21 वर्षीय बेटी तमन्ना परवीन का शव बरामद किया गया है.

घटनास्थल पर बीडीओ, सीओ, आपदा प्रभारी समेत अफसर मौजूद

पांच महिलाएं लापता हैं जिनकी खोजबीन ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है. घटनास्थल पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ निकहत परवीन, आपदा प्रभारी अंतरा कुमारी, बड़ेम थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी, एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल कैंप किए हैं. बीडीओ ने बताया कि घटनास्थल पर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सीडीपीओ संजय कुमार पांडेय पहुंच चुके हैं. कुछ देर में डीएम श्रीकांत शास्त्री पहुंच रहे हैं.

नदी में पानी अधिक होने के कारण लोग डूबने लगे

एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. नदी में पानी अधिक होने के कारण लोग डूबने लगे. जिन्हें तैरना आता था वे तैरकर नदी से बाहर निकल गए, लेकिन जिन्हें तैरना नहीं आता था वह डूब कर लापता हो गए. स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

ये हैं लापता

1-सोनी कुमारी, उम्र 21 साल, पिता नरेश चौधरी, ग्राम बड़ेम

2-रंजीता देवी, उम्र 30 साल, पति संजय चौधरी, ग्राम बड़ेम

3-मंजू कुमारी, उम्र 18 साल, पिता सुरेंद्र चौरसिया, ग्राम बड़ेम

4-काजल कुमारी, उम्र 18 साल, पिता जोगिंदर लाल, ग्राम बड़ेम

5-सविता देवी, उम्र 30 वर्ष, पति चितरंजन पासवान, ग्राम बड़ेम

इसे भी पढ़ें. नोबेल के लिए बौखलाए ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति पर लगाए आरोप, बोले-बिना किसी वजह के मिला था उन्हे यह पुरस्कार!

More Articles Like This

Exit mobile version