कांगो के कोबाल्ट खदान में दर्दनाक हादसा, पुल गिरने से 32 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

Congo Mine Accident : दक्षिण–पूर्वी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. बता दें कि लुआलाबा प्रांत की एक कोबाल्ट खदान में 15 नवंबर को अस्थायी लकड़ी का पुल टूट गया, ऐसे में उसके भीतर काम कर रहे वाइल्डकैट यानी अवैध रूप से काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना भयानक था कि खदान के भीतर कई शव दिखाई भी नहीं दे रहे थे.

इस मामले को लकर अधिकारियों का कहना है कि अभी तक 32 शव निकाले जा चुके हैं और बचाव दल लगातार और लोगों की तलाश में लगा है. उन्‍होंने ये भी बताया कि बारिश के कारण खदान पहले से ही पानी में डूबी हुई थी, इस दौरान मलबे में फंसे खनिकों को निकालना और भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में प्रांतीय गृह मंत्री रॉय कौम्बा मायोंडे का कहना है कि हालात को देखते हुए मौतों का आंकड़ा और बढ़ भी सकता है क्योंकि कई लोगों का अब भी पता नहीं चल सका है.

पुल टूटने पर अफरा-तफरी का माहौल

जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि भारी बारिश के बाद जमीन खिसकने और बाढ़ का खतरा बढ़ गया था, इसी वजह से प्रशासन ने खदान में प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाई थी. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग खदान में उतर गए. इसके साथ ही पानी से भरी खाई पर बने लकड़ी के पुल पर अचानक भीड़ बढ़ गई और दबाव बढ़ने के कारण पुल बीच से टूट गया. ऐसे में अचानक हुए हादसे में लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए और कई लोगों की मौत हो गई. बता दें कि पुल टूटने के कारण मौके पर अफरा–तफरी का माहौल था और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

चीन समर्थित कंपनी के बीच तनाव

खबर सामने आयी है कि यह खदान लंबे समय से अवैध खनिकों और वहां काम कर रही चीन समर्थित कंपनी के बीच तनाव का केंद्र रही है. इस दौरान खदान के आस-पास तैनात सैनिकों की मौजूदगी से अवैध खनिक अक्सर डरते हैं. इतना ही नही बल्कि कई बार विरोध प्रदर्शन भी करते हैं. बता दें कि हादसे वाले दिन भी सैनिकों को करीब देखकर खनिकों में बेचैनी बढ़ गई थी, जिसकी वजह से भीड़ अचानक पुल पर एक साथ चढ़ गई.

तस्वीरों में दिखी भयावह स्थिति

जानकारी के मुताबिक, उस घटना की भयावहता वीडियो और तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है. इसके साथ ही हादसे के बाद खनिकों को पानी भरे गड्ढे से शव बाहर निकालते देखा गया और पास की जमीन पर कई डेड बॉडी जमीन पर पड़े दिखाई दिए. तस्वीरों में यह भी देखा कि करीब दस हजार वाइल्डकैट खनिक खदान में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के काम कर रहे थे.

कोबाल्ट उत्पादन का केंद्र

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कांगो आज दुनिया का सबसे बड़ा कोबाल्ट उत्पादक देश है और अकेले वैश्विक उत्पादन का लगभग सत्तर प्रतिशत हिस्सा यहीं से निकलता है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों, मोबाइल फोन और लैपटॉप की बैटरियों में कोबाल्ट अहम भूमिका निभाता है, यही कारण है कि इसकी वैश्विक मांग तेज़ है.

इसे भी पढ़ें :- दुबई एयर शो में दिखेगी भारत की क्षमता, 50 विदेशी कंपनियों के साथ…

More Articles Like This

Exit mobile version