कांगो में दर्दनाक नाव हादसा, 143 लोगों की मौत, अन्य की तलाश जारी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Congo Boat Capsized:  कांगो से दुखद नाव हादसे की खबर सामने आई है. यहां ईंधन ले जा रही एक नाव आग लगने के बाद नाव पलट गई. इस हादसे में कम से कम 143 लोगों की जान चली गई, अन्‍य कई लापता हो गए. हादसा इक्‍वेटर प्रांत की राजधानी मबंडाका के पास और कांगो नदी के संगम पर हुआ. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है. अधिकारी जोसेफिन-पैसिफ़िक लोकुमु ने बताया कि, उत्तर-पश्चिमी डीआरसी में कांगो नदी पर एक लकड़ी की नाव पर सैकड़ों लोग सवार थे. उसी दौरान नाव में आग लग गई.

खाना पकाने के दौरान हुआ हादसा

एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 131 शवों निकाले गए. वहीं गुरुवार और शुक्रवार को 12 और शव मिले. उनमें से कई शव जले हुए हैं.” एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने खाना पकाने के लिए अंगारे जलाए. उसकी चिंगारी पास में रखे ईंधन पर चली गई. इस वजह से विस्‍फोट हुआ और पूरी नाव आग के चपेट में आ गई. जिससे कई बच्चों और महिलाओं की भी जान चली गई. हादसे में कुछ जीवित बचे लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दर्दनाक हादसे के बाद कई लोग अभी भी अपने प्रियजनों को ढूंढ रहे हैं.

कांगो में सड़कों की कमी  

जानकारी दें कि मध्य अफ्रीकी राष्ट्र, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य बहुत पिछड़ा हुआ देश है. यहां परिवहन के लिए पर्याप्‍त सड़कें न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अक्सर लोग जलमार्ग से ही सफर करते हैं. कांगो और उसकी सहायक नदियों में यात्रा के दौरान जहाज़ अक्सर डूब जाते हैं और भारी संख्‍या में लोगों की मौत हो जाती है. पहले भी कई बार हादसे हुए है, जिसमें सैकड़ो लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें :- Canada News: कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत, परिजनों ने की शव को स्वदेश वापस लाने की मांग

More Articles Like This

Exit mobile version