भारत से मिला खुफिया इनपुट, श्रीलंकाई पुलिस का एक्शन, इजरायलियों पर हमले की साजिश का पर्दाफाश

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sri Lanka: श्रीलंका में इज़रायली नागरिकों पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी भारत से मिले खुफिया इनपुट के आधार पर श्रीलंकाई पुलिस द्वारा की गई है. पुलिस से यह जानकारी बृहस्‍पतिवार यानी आज दी है.

दो संदिग्‍ध गिरफ्तार

श्रीलंकाई पुलिस ने दो संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में संभावित हमले की सूचना के बाद पूर्वी तट के अरुगाम बे स्थित सर्फिंग रिसॉर्ट में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस के आतंकवाद जांच प्रभाग ने दो शख्‍स को गिरफ्तार किया है. श्रीलंकाई पुलिस ने बताया कि अरुगम बे में सुरक्षा अलर्ट के संबंध में भारत द्वारा खुफिया जानकारी  मिलने के वजह से दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

भारत ने जारी किया था अलर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों संदिग्‍धों के बारे में विस्‍तृत जानकारी भारत ने दी थी. दोनों संदिग्धों में से एक इराक से श्रीलंका आया था. पुलिस ने बताया कि उसे 7 अक्टूबर को संभावित हमले की सूचना मिली थी, जिसके बाद दो सप्ताह पहले इलाके में सुरक्षा व्‍यवस्‍था सख्‍त कर दी गई थी. भारत ने सुरक्षा के संबंध में जारी किए गए अलर्ट में बताया था कि 19 से 23 अक्टूबर के बीच आतंकी हमला हो सकता है.

इजरायल ने अपने लोगों से की थी ये अपील

ये गिरफ्तारियां ऐसे वक्‍त में हुईं जब एक दिन पहले ही इजरायल की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने आतंकी खतरे का हवाला देते हुए इजरायली नागरिकों से लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्र और सर्फिंग रिसॉर्ट को तुरंत छोड़ने के लिए कहा. कोलंबो स्थित अमेरिकी दूतावास और ब्रिटेन के उच्चायोग ने भी बुधवार को बयान जारी कर अपने नागरिकों को चेताया था कि उन्हें अरुगम बे में हमला होने की पुख्ता जानकारी मिली है, इसलिए पर्यटकों से आग्रह है कि वे अगली सूचना तक उस इलाके में न जाएं.

ये भी पढ़ें :- लेबनान की मदद के लिए आगे आया फ्रांस, देगा 10.8 करोड़ डॉलर का पैकेज

 

Latest News

10वें CAT सम्मेलन को CJI बी. आर. गवई ने किया संबोधन, कहा- ‘धन से नहीं, न्याय और स्वतंत्रता के प्रेम से संचालित होनी चाहिए...

CJI BR Gavai 10th All India Conference of CAT:  CJI बीआर गवई ने 10वें अखिल भारतीय केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण...

More Articles Like This

Exit mobile version