Disney Dream; Father Jumps Into Ocean To Save Daughter: एक पिता के लिए उसके बच्चे क्या होते हैं यह सिर्फ वहीं बता सकते हैं. वहीं बात करें बाप-बेटी की इनके रिश्ते को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. लेकिन हाल ही में समंदर में हुई एक घटना ने इस रिश्ते की गहराई को पूरी दुनिया के सामने ला दिया है. यह घटना उस वक्त हुई जब एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए क्रूज शिप से समुद्र में कूद गया. पिता के इस साहसिक कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.
पिता ने समंदर में लगाई छलांग
दरअसल, एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ डिज्नी क्रूज शिप में सफर कर रहा था. शिप बहामास से दक्षिण फ्लोरिडा जा रहा था. सफर के दौरान 5 साल की बेटी भी पिता के साथ ही थी. क्रूज जहाज समुद्र के बीच में था इसी दौरान बच्ची खेलते हुए डेक के किनारे जा पहुंची और अचानक फिसलकर समुद्र में गिर गई. यह सब महज कुछ ही क्षण में हुआ. लेकिन, जब पिता ने देखा कि उनकी बेटी पानी में गिर गई तो उन्होंने बिना एक पल गंवाए अपनी जान की परवाह किए बिना समंदर में छलांग लगा दी.
सामने आया वीडियो
इस घटना के बाद जहाज पर मौजूद अन्य यात्रियों और कर्मचारियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. क्रूज शिप के सुरक्षा कर्मियों ने लाइफ बोट और फ्लोटिंग रिंग समुद्र में फेंकी. लेकिन, इस दौरान शिप की गति काफी तेज थी और वह आगे बढ़ गया. इसके बाद बचाव दल के सदस्य लाइफ बोट के साथ समंदर में गए. बचाव दल ने पिता और बेटी दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई.
NEW: Father jumps overboard to save his 5-year-old daughter, who fell off a Disney cruise ship from the 4th deck into the ocean.
The ship was heading back to South Florida when the intense rescue was made.
"The ship was moving quickly, so quickly, it's crazy how quickly the… pic.twitter.com/PTGmAzZJ7O
— Collin Rugg (@CollinRugg) June 30, 2025
लोगों ने की तारीफ
पिता के इस बहादुरी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. Disney Cruise Ship में घटना के दौरान एक यात्री मेलानी रिकमैन ने अपने फोन पर बचाव को रिकॉर्ड करते हुए कहा कि डिज्नी ड्रीम पर सवार चालक दल ने 2 मेहमानों को पानी से तेजी से बचाया. हम अपने चालक दल के सदस्यों की उनके असाधारण कौशल और त्वरित कार्रवाई के लिए तारीफ करते हैं, जिससे कुछ ही मिनटों में दोनों मेहमानों की जहाज पर सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हुई.
बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा
डिज्नी ने सीएनएन को दिए एक बयान में कहा कि हमारी ड्रीम यात्रा के लास्ट दिन और यह समुद्र का दिन था. एक बच्छी चौथे डेक से पानी में गिर गई और उसके पिता उसके पीछे समुद्र में कूद गए. घटना के ठीक बाद हमने लाउडस्पीकर पर एमओबी पोर्ट की तरफ से आवाज सुनी. बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और दोनों को बचा लिया.
यात्री ने क्या कहा?
डिज्नी क्रुज मिसाइल शिप पर सफर कर रही एक अन्य यात्री ट्रेसी रॉबिन्सन-ह्यूजेस ने कहा, “हे भगवान, वह एक ऐसा पिता है जो हीरो है। वह सच में एक हीरो है। वह अपने बच्चे को बचाने के लिए कूद पड़ा। वह एक हीरो है, वह एक हीरो है, वह आदमी एक हीरो है।”
ये भी पढ़ें :- अप्रैल-मई में 54% बढ़ा केंद्र सरकार का पूंजीगत व्यय, Tax रेवेन्यू में 10 फीसदी की बढ़ोतरी