Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मॉस्को पर आरोप लगाया है कि उसने अमेरिकी हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक चोरी की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब रूसियों ने अमेरिकी हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक को चुरा लिया था. इसके साथ ही उन्होंने बाइडेन प्रशासन की सैन्य नीतियों की आलोचना की.
‘हमारा रॉकेट चोरी हो गया था‘
न्यूयॉर्क के वेस्ट पॉइंट मिलिट्री एकेडमी में एक दिक्षांत समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रेजुएट कैडेट्स को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आठ कैडेट्स ने हाइपरसोनिक रॉकेट डिजाइन करने की चुनौती ली है. उन्होंने कहा कि हमारा रॉकेट चोरी हो गया था. हम इसके डिजाइनर हैं. उन्होंने कहा के ओबामा प्रशासन के दौरान हमारा रॉकेट चोरी हो गया था. आप जानते हैं कि इसे किसने चुराया? रूसियों ने. कुछ बुरा हुआ.
ट्रंप ने अमेरिकी सेना को बताया सबसे शक्तिशाली
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि अब हम इन्हें बना रहे हैं, और बहुत सारे बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा आप अब तक की सबसे महान और सबसे शक्तिशाली सेना के अधिकारी बनेंगे. इसी बीच उन्होंने अपने पहले कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त उन्होंने अमेरिकी सशस्त्र बलों का पुनर्निर्माण किया था. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी निशाना साधा.
बाइडेन प्रशासन पर ट्रंप का तीखा प्रहार
ट्रंप ने जो बाइडन सरकार की सैन्य नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि सेना का ध्यान इस ओर होना चाहिए कि वो दुश्मन को हराए और अमेरिकी मूल्यों की रक्षा करें. हम ध्यान भटकाने वाली चीजों से छुटकारा पाने और अपनी सेना को उसके मूल मिशन पर केंद्रित कर रहे हैं जो अमेरिका के दुश्मनों को मारना, विरोधियों को कुचलना और हमारे महान अमेरिकी झंडे की रक्षा करना है. अमेरिका में ऐसा पहले कभी नहीं किया गया.
इसके साथ ही उन्होंने सैन्य ठिकानों पर पिछले आयोजनों का भी जिक्र किया. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे सैनिकों का कर्तव्य ड्रैग शो करवाना या विदेशी संस्कृतियों को बदलना नहीं है.
इसे भी पढें:-अर्जेंटीना के क्रांति दिवस पर एस जयशंकर ने दी शुभकामनाएं, भारत के साथ बहुआयामी सहयोग को बताया महत्वपूर्ण