Donald Trump, Final Ultimatum to Hamas: गाजा में शांति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया खाका तैयार किया है, जिसपर इजरायल ने तो सहमति जताई है, लेकिन हमास की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, ऐसे में ट्रंप ने शनिवार को एक बार फिर फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, वरना सारे दांव बेकार हो जाएंगे. मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा.
बता दें कि गाजा को लेकर ट्रंप के शांति समझौते के तहत हमास को इजरायली बंधकों को वापस लौटाना होगा, इसके लिए डेडलाइन भी जारी कर दी गई है. ऐसे में ट्रंप ने हमास को आखिरी अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि हमास को तुरंत फैसला लेना होगा, वरना सभी शर्तें खत्म मान ली जाएंगी.
अमेरिका ने दिया ये आश्वासन
वहीं, हमास और इजरायल के बीच अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के प्रभावी होने के बाद इजरायल ने गाजा पर अपनी लगातार बमबारी रोक दी, जिसकी अमेरिकी राष्ट्रपति ने सराहना भी की है. वहीं, हमास को चेतावनी दी है कि वो हथियार डाल दे या लड़ाई बंद कर दे. इसके साथ ही उन्होंने ये आश्वासन भी दिया है कि समझौते में इजरायल के साथ हमास को भी शामिल किया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि “मैं इस बात की सराहना करता हूं कि इजरायल ने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा करने के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है. हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, वर्ना सारी शर्तें धरी की धरी रह जाएंगी. मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, जैसा कि कई लोगों को लगता है कि होगा, या ऐसा कोई भी नतीजा नहीं जहां गाजा फिर से खतरा बन जाए. आइए इसे जल्द से जल्द पूरा करें. सभी के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा!”
फिलिस्तीन में अब तक 67 हजार की मौत
आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच लगभग दो साल से लगातार युद्ध जारी है, जिसमें अब 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके है. इसकी जानकारी हाल ही में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई है. मंत्रालय ने मृतकों की सूची में 700 से अधिक नाम और जोड़े हैं तथा इन आंकड़ों का सत्यापन हो चुका है. इस तरह मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है.
इसे भी पढें:-Earthquake: भूकंप के जोरदार झटके से कांपी जापान की धरती, लोगों में फैला खौफ