अप्रवासन संकट को लेकर यूरोपीय देशों को अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी चेतावनी, कहा- ‘Europe खत्म हो जाएगा’

Donald Trump Immigration : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका में अवैध शरणार्थियों पर शिकंजा कसने के बाद अब उनकी नजर यूरोप पर है. बता दें कि उन्होंने यूरोपीय देशों को अप्रवासन रोकने की सलाह दी है और साथ ही इसे “भयानक आक्रमण” करार दिया है. ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने यूरोपीय देशों को हिदायत देते हुए कहा कि आपको यह “भयानक आक्रमण” रोकने की सख्त जरूरत है.

ऐसे में इस मामले को लेकर ट्रंप का कहना है कि “अप्रवासन पर आप सभी को एक साथ एक्शन लेना चाहिए. ऐसे में अगर ऐसे ही चलता रहा तो यूरोप खत्म हो जाएगा. जानकारी देते हुए बता दें कि कई देशों के लोग यूरोप में आकर बस रहे हैं. इसलिए आपको यह “भयानक आक्रमण” रोकना होगा.”

मैं किसी को शर्मिंदा नहीं करना चाहता

इस दौरान ट्रंप का कहना है कि वे इस अप्रावसन को रोकना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग है जो अप्रवासन नहीं रोकना चाहते हैं. मैं चाहूं तो अभी उनका नाम ले सकता हूं. मगर, मैं किसी को शर्मिंदा नहीं करना चाहता. उन्‍होंने कहा कि बढ़ता अप्रवासन यूरोप को खत्म कर रहा है.

अमेरिका का दिया हवाला

इस अप्रवासन को लेकर ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर बंद करने का जिक्र करते हुए कहा कि “आपको पता है पिछले महीने के बाद कोई हमारे देश में नहीं घुस सकता है. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि हमने कई अवैध प्रवासियों को देश से बाहर भी छुड़वा दिया.”

अवैध प्रवासियों पर शिकंजा कसना किया शुरू

इस दौरान 2020 में आई संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप में लगभग 87 मिलियन (8 करोड़ 70 लाख) अंतरराष्ट्रीय प्रवासी रहते हैं. बता दें कि जनवरी में अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद से ही ट्रंप ने अवैध प्रवासियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. ऐसे में कई अवैध प्रवासियों को ट्रंप ने उनके देश वापस छुड़वा दिया.

यूरोप के दौरे पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बता दें कि वर्तमान समय में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूरोप की यात्रा पर हैं. इस दौरान ट्रंप स्कॉटलैंड में उतरने के बाद जल्द ही यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें :- Israel Hamas War: इजरायल ने हमास के काउंटर-इंटेलिजेंस कमांडर को किया ढेर, हमले में कई लोगों की मौत

 

More Articles Like This

Exit mobile version