Donald Trump : सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि वह अगले हफ्ते पीएम मोदी से बिजनेस के सिलसिले में बात करेंगे. इस दौरान ट्रंप के इसस बयान पर पीएम मेादी ने प्रतिक्रिया दी और लिखा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार से संबंधित बातचीत भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का रास्ता खोलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी टीम इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं.
ट्रंप ने उम्मीद जताते हुए कहा
इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने भी उम्मीद जताते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं होगी. ऐसे में उन्होंने कहा कि वह अपने सहयोगी और सबसे अच्छे दोस्त पीएम मेादी से बात करेंगे. इस दौरान दोनों की इस मुलाकात को दोनों देशों के संबंधों में सुधार के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते में जो बाधाएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए बातचीत जारी है.
दोनों देशों के बीच सुधार का संकेत
पीएम मोदी से बात करने की ट्रंप की यह पहल द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण सुधार का संकेत देती है. जानकारी देते हुए बता दें कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ रूस से तेल खरीदने को लेकर दोनों देशों के बीच काफी लंबे समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं. क्योंकि वर्तमान समय में ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रूसी तेल की खरीद के लिए एक्सट्रा 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. जो कि दुनिया में भारत पर टैरिफ सबसे अधिक है.
टैरिफ शुल्कों को भारत ने बताया अनुचित और विवेकहीन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ शुल्कों को भारत ने अनुचित और विवेकहीन बताया है. इस दौरान रूसी से तेल खरीदने को लेकर भारत सरकार का कहना है कि उनका तेल खरीदना राष्ट्रीय हित और बाजार की परिस्थितियों को देखकर उठाया गया कदम है. ऐसे में लंबे समय से दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद के बाद पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहा था कि दोनों देशों के बीच विशेष संबंध हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी शानदार प्रधानमंत्री हैं.
इसे भी पढ़ें :- UP: आज प्रदेश के 32 जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट, कल से भारी बरसात की चेतावनी