‘तुरंत अमेरिका से बाहर निकालो’, ट्रंप ने बाइडेन पर बोला तीखा हमला, देश की सुरक्षा को लेकर दिया ये आदेश

Donald Trump : एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्‍ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. सोशल मीडिया के एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए उन्‍होंने कहा कि देश को बर्बाद करने वाली नीतियों और कथित धांधली वाले चुनाव को अमेरिकियों को कभी नहीं भूलना चाहिए. उन्‍होंने ये भी लिखा कि “हमें अपने देश से बुरे लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालना होगा. उनका कहना है कि बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन और धांधली वाले चुनाव ने अमेरिका के साथ जो किया, उसे कभी नहीं भूलना चाहिए. MAKE AMERICA GREAT AGAIN!”

काफी लंबे समय ये ट्रंप 2020 के चुनाव को रिग्ड बताते रहे हैं और साथ ही बाइडेन प्रशासन को अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा को लेकर लगातार कटघरे में खड़ा करते रहते हैं. ऐसे में उनके इस बयान को एक बड़े राजनीतिक हमले के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे आव्रजन और ‘लॉ एंड ऑर्डर’ को अपनी प्रमुख राजनीतिक थीम बनाए रखेंगे.

डोनाल्‍ड ट्रंप का बड़ा दावा

इस मामले को लेकर हाल ही में ट्रंप ने अपने नए बयान में बड़ा दावा किया और कहा कि जो भी सरकारी दस्तावेज जो बाइडेन ने ऑटोपेन मशीन से साइन किए थे, वे सभी अब अमान्य कर दिए गए हैं. इतना ही नही बल्कि ट्रंप ने ये भी आरोप लगाया कि बाइडेन के लगभग 92% आदेश इसी मशीन के जरिए साइन कराए गए थे.  ऐसे में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि  “स्लीपी जो बाइडेन ने ऑटोपेन से जो भी कागजात साइन किए, वे सभी तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट किए जाते हैं. क्‍योंकि ऑटोपेन तभी मान्य है जब राष्ट्रपति खुद इसकी अनुमति दें.”

इमिग्रेशन पर ट्रंप की एक और घोषणा

इसके साथ ही इमिग्रेशन पर ट्रंप ने एक और सख्त घोषणा की और कहा कि ‘थर्ड वर्ल्ड’ के देशों से आने वाली इमिग्रेशन को स्थायी रूप से रोक दिया जाएगा, इसका मुख्‍य कारण है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान आए लाखों गैर-कानूनी प्रवासियों को वापस भेजा जा सके. बता दें कि इससे अमेरिकी सिस्टम को रीसेट करने, बाइडेन काल में ऑटोपेन के नाम पर हुई गैर-कानूनी एंट्री को खत्म करने और उन लोगों को हटाने में मदद मिलेगी जो अमेरिका का सम्मान नहीं करते.”

ये भी पढ़ें- Pakistan: बलूचिस्तान में फिदायीन हमला, मारे गए TTP के तीन आतंकी

 

More Articles Like This

Exit mobile version