ट्रंप का मास्टरस्ट्रोक, एलन मस्क के सहयोगी को फिर सौंपी NASA की जिम्मेदारी, दूसरी बार बनाया प्रशासनिक अधिकारी

Must Read

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक मास्टरस्ट्रोक चल दिया है. एक बार फिर नासा की कमान एलन मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन को सौंप दी है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA को अब जेरेड लीड करेंगे. जेरेड ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने ट्रंप के साथ तस्वीर भी पोस्ट की है. सत्ता संभालने के बाद ट्रंप ने मस्क के ही कहने पर जेरेड को नासा का प्रमुख बनाया था.

ट्रंप ने ही जेरेड को नासा से कर दिया था बाहर

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच नोक-झोंक की खबरें अक्सर सामने आती हैं. मजे की बात यह है कि मस्क के साथ रिश्ते खराब होने के बाद ट्रंप ने ही जेरेड को नासा से बाहर कर दिया था. उनकी जगह अमेरिका के परिवहन मंत्री सीन डफी नासा का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. मगर अब ट्रंप ने जेरेड को उनका पद फिर से दे दिया है.

जेरेड एक बेहतरीन बिजनेस लीडर, पायलट और अंतरिक्ष यात्री

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘मुझे जेरेड इसाकमैन को नासा के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नामित करते हुए खुशी हो रही है, जो एक बेहतरीन बिजनेस लीडर, पायलट और अंतरिक्ष यात्री हैं.’ हालांकि ट्रंप के इस प्रस्ताव को संसद में मंजूरी दिलानी होगी और बहुमत अभी ट्रंप की पार्टी के पास है. ऐसे में जेरेड जल्द ही नासा की कमान संभाल सकते हैं.

अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

जेरेड की तारीफ करते हुए ट्रंप ने आगे कहा कि ‘अंतरिक्ष के लिए जेरेड का लगाव और उनका अनुभव यूनिवर्स के रहस्यों को सुलझाने में मदद करेगा. इससे अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. यही वजह है कि वो नासा का नेतृत्व करने के लिए बिल्कुल सही उम्मीदवार हैं.’

मस्क के ही कहने पर जेरेड को बनाया था नासा का प्रमुख

जनवरी 2025 में सत्ता संभालने के बाद ट्रंप ने मस्क के ही कहने पर जेरेड को नासा का प्रमुख बनाया था. जेरेड को एलन मस्क का करीबी माना जाता है. जेरेड ही वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने 2021 में मस्क की स्पेस एक्स कंपनी के पहले सिविलियन कैप्सूल क्रू का नेतृत्व किया किया था. वहीं अब वो नासा के मिशन मंगल में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें. PM मोदी ने देशवासियों को दी गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की शुभकामनाएं

 

Latest News

अगले सप्ताह विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे कनाडा, भारत के साथ रिश्तों में नई रफ्तार और…

S Jaishankar Canada Visit : भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अगले सप्ताह कनाडा की यात्रा पर जाएंगे. बता...

More Articles Like This