Donald Trump on Vladimir Putin : काफी लंबे समय से रूस और युक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि दोनों देशों के बीच युद्ध को खत्म कराने की ट्रंप लगातार कोशिश में लगा हुआ है. इस बीच व्हाइट हाउस संवाददाता पीटर डूसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि क्या वे कभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पकड़ने के लिए मिशन का आदेश देंगे, जैसा कि अमेरिका ने वेनेजुएला के पूर्व नेता निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने के लिए डेल्टा फोर्सेज मिशन चलाया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने यह सवाल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के उस बयान के संदर्भ में पूछा था, ऐसे में जेलेंस्की ने संकेत देते हुए कहा था कि अगर तानाशाहों के साथ इसी तरह निपटा जा सकता है तो अमेरिका जानता है कि अगला कदम क्या होना चाहिए.
रूस की अर्थव्यवस्था हो रही कमजोर
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने जवाब में कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा करने की आवश्यकता होगी. उन्होंने ये भी कहा कि मेरा और पुतिन का हमेशा से अच्छा रिश्ता रहा है. मैं बहुत निराश हूं.’ लेकिन वे रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता करने के लिए प्रयासरत हैं, फिलहाल उनका मानना है कि यह आसान नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आठ युद्धों को समाप्त किया है और उन्हें उम्मीद थी कि रूस‑यूक्रेन युद्ध भी इसी तरह हल हो जाएगा. हालात को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है. ऐसे में वे जल्दी समाधान चाहते थे.
अमेरिका और रूस के बीच बढ़ा विवाद
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका और रूस के बीच एक पुराने खाली तेल टैंकर को लेकर तनाव बढ़ गया था. बता दें कि रूस ने टैंकर की सुरक्षा के लिए अपनी पनडुब्बी और नौसेना को तैनात किया था. इसके बावजूद अमेरिका ने आइसलैंड के पास अटलांटिक महासागर में उस जहाज पर कब्जा कर लिया. रूस ने इस पर कड़ी निंदा की और अपने जहाज के क्रू मेंबरों की वापसी की मांग की.
इसे भी पढ़ें :- Donald Trump को फिर खली नोबेल की कमी, बोले- मेरे से ज्यादा कोई हकदार नहीं

