Donald Trump Tariffs : भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पष्ट करते हुए बताया कि अभी तक समझौता आखिरी रूप नहीं ले पाया है. उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है जब 1 अगस्त 2025 की टैरिफ डेडलाइन, जिसे ट्रम्प ने खुद तय किया था, जो कि अब बेहद नजदीक है. इस ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि भारत के साथ व्यापार वार्ता “काफी सकारात्मक रूप से चल रही है”, लेकिन उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भारत से आने वाले उत्पादों पर 20% से 25% तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जा सकता है.
ऐसे में ट्रंप से किए गए एक सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि “भारत मेरा मित्र, लेकिन टैरिफ बहुत वसूलता है”. इस मामले को लेकर उनका कहना है- मुझे लगता है कि भारत को ज्यादा टैरिफ देना होगा. उन्होंने मेरी अपील पर पाकिस्तान से युद्ध खत्म किया. लेकिन दुनिया के लगभग हर देश की तुलना में भारत, अमेरिका से ज्यादा टैरिफ वसूलता रहा है. बता दें कि अमेरिका की ओर से अभी तक भारत को कोई औपचारिक पत्र या अधिसूचना जारी नहीं की गई है, जैसा कि ट्रम्प ने दूसरे देशों के मामलों में किया था.
ट्रेड डील की संभावनाएं कम
भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर ट्रंप लगातार यह संकेत देते आ रहे थे कि दोनों देशों के बीच जल्द समझौता हो सकता है, उनके इस बात उम्मीद जताई जा रही थी कि 1 अगस्त से पहले समझौता हो जाएगा. लेकिन अब तक न तो कोई ठोस निर्णय हुआ है और न ही कोई औपचारिक घोषणा, जिससे व्यापारिक हलकों में अनिश्चितता बढ़ गई है. बता दें कि इससे पहले, 22 अप्रैल 2025 को अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 26% तक का टैरिफ लगा दिया था, जिसमें अमेरिका उन देशों पर जवाबी शुल्क लगाता है जो अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचा टैरिफ लगाते हैं.
दोनों देशों के व्यापार संबंधों पर खतरा
व्यापार के मामले में अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. वित्त वर्ष 2023–24 में दोनों देशों के बीच 191 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत ने अमेरिका को 77.5 अरब डॉलर का निर्यात किया, इसके साथ ही 55.4 अरब डॉलर का आयात भी किया. लेकिन ट्रम्प के संरक्षणवादी रुख और संभावित नए टैरिफ के कारण यह व्यापार संतुलन खतरे में पड़ सकता है.
आत्मविश्वास और मजबूती के साथ हो रही वार्ता
ऐसे में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अपने एक बयान में कहा कि भारत अब आत्मविश्वास और मजबूती के साथ व्यापार समझौते करता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ हमारी बातचीत अच्छी प्रगति कर रही है. इसके साथ ही हम संतुलित और लाभकारी समझौतों की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान 14 जुलाई को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर ठोस प्रगति हुई है. वर्तमान में दोनों देश आपसी हितों के अनुसार संतुलन बैठाने की कोशिश कर रहे हैं.