Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप के भारत समेत कई देशों पर लगाए गए भारी टैरिफ का समर्थन किया है. जेलेंस्की ने कहा है कि टैरिफ लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिल्कुल सही किया. वहीं जेलेंस्की ने रूस से तेल और गैस खरीदने पर यूरोपीय देशों की भी आलोचना की है.
रूस के साथ व्यापार पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप के टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा कि कई यूरोपीय देश आज भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, जो सही नहीं है. रूस के साथ व्यापार पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जब जेलेंस्की से पूछा गया कि हाल ही में मोदी, पुतिन और चिनफिंग को एक- साथ SCO समिट में देखा गया था.
हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. उन्होंने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर भयंकर टैरिफ लगा दिए हैं. इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा कि मुझे लगता है कि जो देश रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं, उनपर टैरिफ लगाना एक बहुत अच्छा आईडिया है. जेलेंस्की का कहना है कि 3 हफ्ते पहले अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हुई थी. मगर इसके बाद भी कुछ नहीं बदला.
पुतिन पर और अधिक दबाव डालने की जरूरत
रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. जेलेंस्की ने कहा कि हमें लगता है पुतिन पर और अधिक दबाव डालने की जरूरत है. यह दबाव अमेरिक को डालना चाहिए. मैं सभी यूरोपीय सहयोगियों का शुक्रगुजार हूं लेकिन उनमें से कुछ देश आज भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं. यह कहीं से भी सही नहीं है, हमें रूस से हर तरह की खरीददारी बंद करनी होगी.
यह काम सिर्फ ट्रंप ही कर सकते हैं
जेलेंस्की के अनुसार पुतिन को रोकने के लिए रूस के साथ सारी डील बंद करनी होगी और यह काम सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही कर सकते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि ट्रंप इसमें सफल होंगे.
इसे भी पढ़ें. भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले नवारो को एलन मस्क ने दिया करारा जवाब, कहा – ‘X पर सबका सच…’